Jammu Kashmir: अमित शाह के दौरे के पहले आतंकवादियों का दुस्साहस, आतंकी हमले में पुलिसवाला शहीद, 1 घायल

Published : Oct 02, 2022, 04:19 PM ISTUpdated : Oct 02, 2022, 04:45 PM IST
Jammu Kashmir: अमित शाह के दौरे के पहले आतंकवादियों का दुस्साहस, आतंकी हमले में पुलिसवाला शहीद, 1 घायल

सार

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की गतिविधियों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। सुरक्षा बलों की कोशिशों क बावजूद आतंकवादियों के नेटवर्क को तोड़ा नहीं जा सका है। रविवार को एक बार फिर सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला हुआ है।

Jammu Kashmir Terrorist Attack:जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की दुस्साहस बढ़ती ही जा रही है। राज्य के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में एक पुलिस का जवान शहीद हो गया है। जबकि सीआरपीएफ के जवान के गंभीर होने की सूचना है। आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने कार्रवाई तेज कर दी है। दरअसल, सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिनी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। वह सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा करने के साथ राजौरी और बारामूला में दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

सुरक्षा बलों द्वारा आतंकी के मार गिराने के कुछ घंटे बाद हमला

पुलवामा में पुलिस व पैरामिलिट्री जवानों पर यह हमला शोपियां में सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर के कुछ घंटों बाद हुआ है। शोपियां में हुए तीन घंटे के ऑपरेशन में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया था। माना जा रहा है कि बौखलाए आतंकवादियों ने बदला लेने की नियत से हमले को अंजाम दिया है। 

कहां किया है आतंकवादियों ने हमला?

रविवार को आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के पिंगलाना में हमला किया। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलियां चलाईं। इस हमले में 01 पुलिसकर्मी शहीद हो गया। जबकि आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?