जम्मू कश्मीर: विदेशी राजनयिकों के दौरे के बीच श्रीनगर में आतंकी हमला, फायरिंग में एक जख्मी

जम्मू कश्मीर में विदेशी राजनयिकों का एक जत्था बुधवार को राज्य के दौरे पर पहुंचा। इसी दौरान श्रीनगर में आतंकी हमला हो गया। आतंकियों ने सोनवर इलाके में फायरिंग की। यहां से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर विदेशी राजनयिक ठहरे हैं। बतााय जा रहा है कि फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है। वहीं, त्राल में सुरक्षाबलों ने हिजुबुल की स्लीपर सेल के 3 मेंबर्स को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश नाकाम कर दी। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 4:27 PM IST / Updated: Feb 17 2021, 10:03 PM IST

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में विदेशी राजनयिकों का एक जत्था बुधवार को राज्य के दौरे पर पहुंचा। इसी दौरान श्रीनगर में आतंकी हमला हो गया। आतंकियों ने सोनवर इलाके में फायरिंग की। यहां से सिर्फ 1 किलोमीटर दूर विदेशी राजनयिक ठहरे हैं। बतााय जा रहा है कि फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है। वहीं, त्राल में सुरक्षाबलों ने हिजुबुल की स्लीपर सेल के 3 मेंबर्स को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश नाकाम कर दी। 

सोनवर में हुए इस हमले की जिम्मेदारी मुस्लिम जांबाज फोर्स ने ली है। दरअसल, जम्मू कश्मीर में यूरोपीय संघ और अफ्रीका के करीब 20 राजनयिकों का समूह बुधवार को राज्य का दौरा करने पहुंचा है। ये दल डीडीसी चुनाव में जीते प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेगा।

त्राल से ये तीन आतंकी हुए गिरफ्तार
त्राल में गिरफ्तार आतंकियों की पहचान शाफत अहमद सोफी, मजीद मोहम्मद भट और उमर राशिद वानी के रूप में हुई है। इनके पास से 8 डेटोनेटर और बड़ी मात्रा में IED बनाने का सामान मिला है। बताया जा रहा है कि ये बड़े आतंकी हमले की फिराक में थे। 

Latest Videos

स्लीपर सेल के तौर पर कर रहे थे काम
बताया जा रहा है कि तीनों आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुडे़ हैं। ये तीनों स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे। ये तीनों त्राल के बाटागुंड डडसरा गांव से गिरफ्तार हुए। यहां अवंतीपोरा पुलिस, सेना की 42RR और CRPF की 180वीं बटालियन ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। 

गिरफ्तार किए गए शख्स त्राल और अवंतीपोरा में हिजबुल मुजाहीद्दीन के आतंकवादियों को हथियार, गोला-बारूद और रसद पहुंचाते थे। इसके अलावा उनके रुकने की भी व्यवस्था करते थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
Ratan Tata Passes Away: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata