
श्रीनगर. श्रीनगर में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों द्वारा श्रीनगर में हरि सिंह स्ट्रीट में ग्रेनेड फेंका गया। इस हमले में 5 नागरिक घायल हुए हैं। जिस जगह पर हमला हुआ है वहां से महज कुछ ही दूरी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। हालांकि जब हमला हुआ उससे करीब 2 घंटे पहले राहुल गांधी कांग्रेस ऑफिस से निकल गए थे।
एक अधिकारी ने बताया, 'हरि सिंह स्ट्रीट के पास ग्रेनेड के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह सड़क के किनारे फटा। हमले में पांच नागरिक घायल हुए हैं। CRPF के DIG किशोर प्रसाद ने कहा, 'घटना करीब 2:40 बजे हुई। इस घटना में एसएसबी के बंकर पर निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका गया। हमले में कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ है किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई है सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
इसे भी पढ़ें- मंदिर से 'टीका' लगाकर मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस ने शेयर किए फोटोज, तो twitter पर मिले ये कमेंट्स
दो दिन के दौरे पर राहुल गांधी
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के दो साल बाद राहुल गांधी दो दिनों की यात्रा पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने दूसरे दिन सुबह खीर भवानी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यह मंदिर गांदरबल में है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार शाम को नई दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे थे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.