जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में शनिवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। सुरक्षाबलों के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मुठभेड़ शोपियां के जेनपोरा के चेरमर्ग गांव में हुआ है। शहीद हुए जवानों की पहचान संतोष यादव और रोमित चौहान के रूप में हुई है। वे राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे।
कश्मीर जोन पुलिस से मिली सूचना के अनुसार जेनपोरा के चेरमर्ग में सुरक्षा बलों को आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और सघन तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे एक आतंकी ढेर हो गया। इसी दौरान आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली लगने से दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन नें दोनों को श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा: PM मोदी से मिलकर भावुक हुए अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिख और हिंदू; PICS
मारा गया दहशतगर्द आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़ा हुआ था। एनकाउंटर के दौरान आतंकियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा बल के जवान ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करते देखे गए।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में सिख लड़की से रेप के बाद हत्या से नाराजगी, SGPC अध्यक्ष ने कहा- कार्रवाई ना हुई तो गलत संदेश जाएगा