- Home
- National News
- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा: PM मोदी से मिलकर भावुक हुए अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिख और हिंदू; PICS
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा: PM मोदी से मिलकर भावुक हुए अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक सिख और हिंदू; PICS
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि करीब 20 साल अफगानिस्तान में रहने के बाद अमेरिकी सेना 30 अगस्त, 2021 को अपने वतन लौट गई थी। इसके साथ ही तालिबान ने 14 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। इस दौरान अफगानिस्तान में फंसे सिखों और हिंदुओं को भारत लाने विशेष फ्लाइट की व्यवस्था की थी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Puri) से लेकर तमाम मंत्री इस मुहिम में जुटे रहे। अफगानिस्तान (Afghanistan) के ऐतिहासिक गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब और हिंदुओं के धार्मिक ग्रंथों को लाने की विशेष व्यवस्था की गई थी।
प्रधानमंत्री को परंपरागत साफा बांधा गया।
प्रधानमंत्री मोदी जिस आत्मीयता से अफगानिस्तानी अल्पसंख्यक प्रतिनिधिमंडल से मिले, उसे देखकर वो भावुक हो उठे।
अफगानिस्तान संकट के समय भारत ने वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों की मदद के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। प्रतिनिधिमंडल ने इसके लिए मोदी सरकार का आभार माना।
अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों ने PM मोदी को स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें तालिबान के शासन में आने के बाद से वहां के हालात ठीक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें-'मेरे खून में सिखी मेरे खून में सेवा है', जब अपने आवास पर सिख नेताओं से मिले PM Modi
अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधिमंडल मोदी के लिए कुछ गिफ्ट भी लेकर आया था। बता दें कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक भारत आ गए हैं या आना चाहते हैं।
अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी को परंपरागत तलवार भेंट की। इस दौरान मोदी ने उनकी तकलीफों को दूर करने का वाद किया।
अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने एक फोटो खिंचवाया। प्रतिनिधिमंडल से कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई।