जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के 2 मददगार गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

जम्मू कश्मीर के राजौरी में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जम्मू पुलिस और सुरक्षा बलों के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Jammu Kashmir. जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के दो मददगारों को पुलिस और सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस-सिक्योरिटी फोर्सेस ने राजौरी के बुधल बेहरोटे एरिया में ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों की मदद करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार हुए मददगारों के पास से गोला बारूद, बंदूकें और कई तरह के आपत्तिजनक कागजात बरामद किए हैं।

आतंकवादियों के मददगार हुए गिरफ्तार

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगों की पहचान 58 वर्षीय मोहम्मद नजीर और 42 साल के फारूख अहमद के तौर पर की गई है। यह दोनों राजौरी रीजन के ही रहने वाले हैं। इनका आतंकवादियों के साथ एक्टिव लिंक रहा है। इनके पास से आर्सेनल, 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैगजीन, 28 पिस्टल बुलेट, 2 ग्रेनेड, 1 बैग, 1 कॉमफ्लैग यूनिफॉर्म, 1 सिरिंज, 1 अंडरवेयर और 1 इलेक्ट्रिक टेस्टर बरामद किया गया है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर राजौरी की पुलिस, 33 आरआर राष्ट्रीयर रायफल्स, 237 बटालियन सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान शामिल रहे।

17 नवंबर के बाद चलाया गया ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि पिछले महीने 17 नवंबर को हुए एनकाउंटर के बाद यह ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया। बुधल पुलिस स्टेशन एरिया में ही वह एनकाउंटर हुआ था। उस दौरान सिक्योरिटी फोर्सेस ने 1 आतंकवादी को मार गिराया था और मामले की जांच शुरू की गई थी। इसके लिए एक केस भी रजिस्टर किया गया और जांच आगे बढ़ाई गई। इसी जांच के दौरान कई लीड मिले और लोकल लोगों से मिले इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन कंडक्ट किया गया। दोनों की गिरफ्तारी के बाद भी यह जांच जारी है और माना जा रहा है कि इलाके से कुछ और भी गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें

साइक्लोन मिचौंग: दक्षिण रेलवे की 15 ट्रेन कैंसिल-चेक करें लिस्ट, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का चेन्नई दौरा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग