कौन बनेगा मुख्यमंत्री: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बड़ी मीटिंग, क्या 3 CM के नाम पर खत्म होगा सस्पेंस?

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की मीटिंग गुरूवार को है। इस बोर्ड मीटिंग में ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चीफ मिनिस्टर्स के नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है।

 

BJP CM Candidates. मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर गुरूवार को फैसला हो सकता है। भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड की मीटिंग संसद भवन के बालयोगी सभागार में होनी है। इस मीटिंग से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों की एक मीटिंग हो चुकी है। माना जा रहा है कि तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के नाम पर बना सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। तीनों राज्यों से करीब 3-3 उम्मीदवार सीएम की रेस में आगे चल रहे हैं।

मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन

Latest Videos

मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 163 सीटें जीती हैं और अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से सीएम की रेस में हैं लेकिन उन्होंने कहा है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वह पूरा करेंगे। राज्य में मुख्यमंत्री पद की रेस में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम लिया जा रहा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल के अलावा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी सीएम की रेस में हैं।

छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री कौन

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी ने 54 सीटें जीती हैं। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को धराशायी करने के बाद बीजेपी सीएम कैंडिडेट का चयन आज कर सकती है। फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व आईएएस ओपी चौधरी और सांसद रहीं गोमती साईं इस रेस में हैं।

राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन

राजस्थान की 199 सीटों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीटें जीती हैं। मुख्यमंत्री को लेकर सबसे ज्यादा बवाल राजस्थान में मचा है क्योंकि यहां कई दावेदार हैं। इस बीच बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया को दिल्ली बुलाया है। जबकि सांसद रहे बाबा बालकनाथ पहले से ही दिल्ली में डेरा डाले हैं। वहीं, राज्यवर्धन सिंह राठौर और दिया कुमारी भी सीएम की रेस में बनी हैं। बीजेपी संसदीय बोर्ड मीटिंग में तीनों राज्यों के सीएम का ऐलान किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

साइक्लोन मिचौंग: दक्षिण रेलवे की 15 ट्रेन कैंसिल-चेक करें लिस्ट, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का चेन्नई दौरा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान