साइक्लोन मिचौंग ने तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में जनजीवन को प्रभावित किया है। भारी बारिश की वजह से लोग घरों में कैद हैं, वहीं रेलवे को भी कई ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं।
Train Cancel Today. चेन्नई में भारी बारिश और जलभराव की वजह से दक्षिण रेलवे ने करीब 15 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। रेलवे अथॉरिटी ने कई ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ ही जानकारी भी शेयर की है। इनमें चेन्नई-एगमोर-तिरूवेल्ली वंदे भारत स्पेशल और तिरूवल्ली-चेन्नई वंदेभारत स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। रेलवे ने कहा है कि यात्री कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा प्लान करें। गुरूवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी बाढ़ प्रभावित चेन्नई का दौरा करेंगे।
दक्षिण रेलवे की कौन सी ट्रेनें कैंसिल
दक्षिण रेलवे ने चेन्नई से चलने वाली करीब 15 ट्रेन कैंसिल की है। इनमें डॉ. एमजीआर सेंट्रल से श्रीमाता वैष्णो देवी अदमान एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से विजवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से मैसूरू शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से कोयबंटूर एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से बेंगलुरू वृंदावन एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल तिरूपति एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, डॉ. एमजीआर सेंट्रल से बेंगलुरू डबल डेकर एक्सप्रेस, चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
साइक्लोन मिचौंग की वजह से सब बंद
चेन्नई में हालात काफी खराब हैं और लोग अपनी छतों पर शरण लेने के लिए मजबूर हैं। हेलीकॉप्टर से खाना गिराया जा रहा है। राज्य सरकार ने स्कूल, कॉलेज बंद कर रखें हैं। सरकार ने चेन्नई, तिरूवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगापट्टू में गुरूवार को भी बंद का ऐलान किया है। इसके अलावा पल्लावरम, तांबरम, वंदालुर, थिरूपोरूर, थिरू काजूकुंद्रम में भी गुरूवार को स्कूल बंद रहेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को ही तमिलनाडु राज्य का दौरा करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। रक्षा मंत्री के साथ राज्यमंत्री एल मुरूगन भी साथ होंगे।
यह भी पढ़ें
गुरुवार को हो सकता है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार, पुलिस ने मान ली 11 मांगें