केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, लगाया विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप

Published : Dec 06, 2023, 08:55 PM ISTUpdated : Dec 06, 2023, 08:57 PM IST
Rajeev Chandrashekhar

सार

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का बड़ा गुणगान किया था और अब देश को उत्तर और दक्षिण में बांटने में लगे हैं।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इंडी अलायंस के नेताओं के हालिया बयान को लेकर उनकी तीखी आलोचना की।

केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये वही कांग्रेस पार्टी और इंडी अलायंस हैं, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का बड़ा गुणगान किया था और अब देश को उत्तर और दक्षिण में बांटने में लगे हैं।

भाजपा की इस जीत से दुखी है कांग्रेस

पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में भाजपा की जीत के परचम लहराने के बाद राजीव चंद्रशेखर पहली बार संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल भाजपा की इस जीत से दुखी हैं, इसलिए विभाजनकारी बयान दे रहे हैं।

स्टालिन ने अपने बेटे को माफी मांगने के लिए नहीं कहा

इंडी अलायंस में शामिल डीएमके सांसद डी एन वी सेंथलकुमार द्वारा संसद में दिये आपत्तिजनक बयान को लेकर पूछे गए सवाल उन्होंने कहा कि डीएमके प्रमुख स्टालिन ने सांसद को तो माफी मांगने के लिए कह दिया, लेकिन उन्होंने अपने पुत्र उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद ए राजा को अब तक माफी मांगने के लिए नहीं कहा। मंत्री ने कहा, "उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की है और 2जी घोटाले के सूत्रधार व डीएमके नेता ए राजा ने तो सनातन धर्म कोढ़ और एचआईवी बताया है, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ऐसी अपमानजनक टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।"

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "कांग्रेस के 55 वर्षीय नेता जब देश से बाहर जाते हैं तो कहते हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है। वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को बांटने की बात करते हैं।"

यह भी पढ़ें- संसद में बोले अमित शाह- नेहरू के ब्लंडर से बना POK, कांग्रेस के वॉकआउट यह कहकर ली चुटकी

उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन का कहना है कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है और वो जो कुछ भी करता है वह उचित है। हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन करने वाले नेताओं के बयान पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है। तेलंगाना में मुख्यमंत्री के पद के लिए चयनित कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी का जिक्र करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वह केसीआर (निवर्तमान सीएम) के बारे में कहते हैं कि वह बिहार से हैं जैसे कि बिहार से होना कोई बुरी बात हो। उन्होंने कहा कि इस तरह भेदभाव तेलंगाना को स्वीकार्य नहीं होगा।

यह भी पढ़ें- अमित शाह ने लोकसभा में पेश किए जम्मू-कश्मीर पर दो बिल, बोले-इंग्लैंड में छुट्टी मनाकर नहीं जान सकते कश्मीरियों का दर्द

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video