सार

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार गुरुवार को हो सकता है। प्रशासन ने 11 मांगों को मान लिया है। सुखदेव के परिवार को आर्थिक सहायता के साथ सरकारी नौकरी भी मिलेगी।

 

जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) का अंतिम संस्कार गुरुवार को हो सकता है। प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की 11 मांगों को मान लिया है। मंगलवार को कुछ हमलावरों ने घर में घुसकर सुखदेव की हत्या कर दी थी।

हत्यारों को गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को जयपुर में विरोध प्रदर्शन किए गए। जयपुर के पुलिस आयुक्त ने बयान जारी कर बताया है कि सुखदेव हत्याकांड में किन 11 मांगों को माना गया है। गुरुवार को जयपुर बंद नहीं रहेगा।

इन मांगों को पुलिस ने माना

1- दोनों शूटरों को स्थानीय पुलिस द्वारा बिना देर किए गिरफ्तार किया जाएगा। आपराधिक साजिश में शामिल गैंगेस्टर लॉरेन्स बिश्नोई, रोहित गौदारा और अन्य जो भी शामिल हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

2- मामले की जांच NIA से कराने की अनुशंसा की जाएगी।

3- सुखदेव सिंह को लगातार मिल रही धमकियों के बाद भी उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका सामने लाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर जज से न्यायिक जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

4- मामले की जांच के बाद ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट या NIA के स्पेशल कोर्ट से कराया जाएगा।

5-घटना होने के पहले और बाद में लापरवाही बरतने के संबंध में विभागीय जांच की जाएगी। जांच के दौरान थानाधिकारी व बीट में पद स्थापित कर्मियों को पुलिस लाइन जयपुर ट्रांसफर किया जाएगा।

7- सुखदेव सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलाने के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा की जाएगी।

8-घायल अजीत सिंह के परिजनों को भी आर्थिक सहायता दिलाने के लिए राज्य सरकार से अनुशंसा की जाएगी।

9- सुखदेव सिंह के जयपुर और हनुमानगढ़ स्थित घरों में रहने वाले लोगों को आवेदन करने के 10 दिन में शस्त्र लाइसेंस दिया जाएगा।

10- इस मामले के सभी गवाहों को जयपुर आयुक्तालय या संबंधित जिले से सुरक्षा उपलब्ध की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शादी के कार्ड देने घर आए थे गोगामेड़ी के हत्यारे: चाय पी-नास्ता आया और...फिर गोलियों से भून डाला

11-जिस आपराधिक गैंग द्वारा सुखदेव की हत्या की गई उसके निशाने पर राजपूत समाज के कई लोग हैं। उनके खतरे का सात दिन में आंकलन कर उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- सेना के जवान ने चलाई थी करणी सेना अध्यक्ष पर गोली, हत्या करने आर्मी से छुट्टी लेकर आया था