
Udhampur terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में तमाम दावों के विपरीत आतंकी वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को उधमपुर जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की जान चली गई। हमले में एक जवान घायल भी हुआ है। रामनगर के चील इलाका में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग के दौरान आतंवादियों ने हमला किया। अंधाधुंध फायरिंग में घिरे इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह बुरी तरह से घायल हो गए और अंतत: दम तोड़ दिया। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की कांम्बिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग चल रही है।
डीआईजी मोहम्मद भट ने बताया कि मुठभेड़ दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब सुरक्षा बल गश्त पर थे। हमलों के जवाब में सुरक्षा बलों ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं और प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
राज्य पुलिस प्रमुख के बदले जाने की हो चुकी है घोषणा
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वान अगले महीने 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। आरआर स्वान की जगह पर राज्य के नए डीजीपी का ऐलान केंद्र सरकार ने बीते दिनों की थी। एनएसजी के प्रमुख रहे नलिन प्रभात का ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर कैडर में करके उनको अगला पुलिस प्रमुख बनाए जाने की घोषणा की गई है। इंटर-कैडर ट्रांसफर के 12 घंटे के भीतर उनको नया डीजीपी बनाने का ऐलान किया गया है। नलिन प्रभात आंध्र प्रदेश के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर का स्पेशल डीजीपी बनाया गया है। होने वाले डीजीपी के लिए आने वाले दिनों में आतंकवाद की चुनौतियों से निपटना बड़ा टास्क होगा। यह इसलिए क्योंकि वर्तमान डीजीपी आरआर स्वान पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर: PDP ने उतारे प्रत्याशी, महबूबा की बेटी इल्तिज़ा का चुनावी डेब्यू
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.