जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की मौत

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ सालों में आतंकी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। कई दर्जन सुरक्षाकर्मी इन हमलों में मारे जा चुके हैं। सोमवार को एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की जान चली गई।

 

Udhampur terrorist attack: जम्मू-कश्मीर में तमाम दावों के विपरीत आतंकी वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को उधमपुर जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर की जान चली गई। हमले में एक जवान घायल भी हुआ है। रामनगर के चील इलाका में सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग के दौरान आतंवादियों ने हमला किया। अंधाधुंध फायरिंग में घिरे इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह बुरी तरह से घायल हो गए और अंतत: दम तोड़ दिया। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की कांम्बिंग शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग चल रही है।

डीआईजी मोहम्मद भट ने बताया कि मुठभेड़ दोपहर करीब 3 बजे हुई, जब सुरक्षा बल गश्त पर थे। हमलों के जवाब में सुरक्षा बलों ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं और प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Latest Videos

राज्य पुलिस प्रमुख के बदले जाने की हो चुकी है घोषणा

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वान अगले महीने 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। आरआर स्वान की जगह पर राज्य के नए डीजीपी का ऐलान केंद्र सरकार ने बीते दिनों की थी। एनएसजी के प्रमुख रहे नलिन प्रभात का ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर कैडर में करके उनको अगला पुलिस प्रमुख बनाए जाने की घोषणा की गई है। इंटर-कैडर ट्रांसफर के 12 घंटे के भीतर उनको नया डीजीपी बनाने का ऐलान किया गया है। नलिन प्रभात आंध्र प्रदेश के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर का स्पेशल डीजीपी बनाया गया है। होने वाले डीजीपी के लिए आने वाले दिनों में आतंकवाद की चुनौतियों से निपटना बड़ा टास्क होगा। यह इसलिए क्योंकि वर्तमान डीजीपी आरआर स्वान पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर: PDP ने उतारे प्रत्याशी, महबूबा की बेटी इल्तिज़ा का चुनावी डेब्यू

Share this article
click me!

Latest Videos

क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath