सार
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यहां पहली बार असेंबली चुनाव हो रहे हैं। सितंबर महीने में होने वाले चुनाव के लिए प्रमुख दल पीडीपी ने अपने कैंडिडेट्स का ऐलान किया है। पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी ने अपनी पहली लिस्ट में कई प्रमुख नामों का ऐलान किया गया है। महबूबा मुफ्ती की बेटी भी इस बार चुनाव मैदान में होंगी। उनको बिजबिहारा विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
किसको कहां से बनाया पीडीपी ने प्रत्याशी?
पीडीपी ने 8 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की है। अनंतनाग ईस्ट से एबी रहमान वीरी को प्रत्याशी बनाया गया है तो सरताज अहमद मदनी को देवसर से उतारा गया है। डॉ.महबूब बेग को अनंतनाग विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। चारिस शरीफ विधानसभा से गुलाम नबी लोन हंजुरा प्रत्याशी होंगे। पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद की तीसरी पीढ़ी भी चुनावी राजनीति में आ चुकी है। उनकी बेटी पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती को पीडीपी ने बिजबेहारा से चुनाव लड़ेंगी। गुलाम मोहिउद्दीन वानी को वाची विधानसभा से मैदान में उतारा गया है। वहीद-उर रहमान पर्रा को पुलवामा विधानसभा का प्रत्याशी बनाया गया है। त्राल विधानसभा क्षेत्र से रफीक अहमद नाइक पीडीपी के सिंबल पर चुनाव लडेंगे।
विशेष दर्जा खत्म होने के बाद पहली बार चुनाव
केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। दरअसल, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस खत्म करते हुए 370 और 35 ए को खत्म करने के साथ राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था। इसके बाद चुनाव नहीं कराए जा सके थे। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो रही है। तीन चरणों में यहां विधान सभा के चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग 18 सितंबर को तो दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और आखिरी चरण की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी। रिजल्ट 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में CRPF इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की मौत