जम्मू कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, दो घायल

Published : Jan 26, 2021, 07:46 AM ISTUpdated : Jan 26, 2021, 09:20 AM IST
जम्मू कश्मीर में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की मौत, दो घायल

सार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) 'ध्रुव' आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई है और बताया जा रहा है कि इसके दो पायलट बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) 'ध्रुव' आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें एक पायलट की मौत हो गई है और बताया जा रहा है कि इसके दो पायलट बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर को कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र मिश्रा ने एक न्यूज एजेंसी से कंफर्म की है। 

आपात स्थिति में उतारते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया चोपर- पुलिस अधिकारी

शैलेंद्र मिश्रा ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 'पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।' उन्होंने आगे कहा कि 'घटना में हेलीकॉप्टर के दो पायलट घायल हो गए। उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक पायलट की बाद में मौत हो गई।' एक रक्षा प्रवक्ता के हवाले से कहा जा रहा है कि 'एक दुखद समाचार मिला है। हमारे एक पायलट की मौत हो गई है।' उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Republic Day: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई, आज दुनिया राजपथ पर देखेगी भारत की ताकत

यह भी पढ़ें: संतोष बाबू को महावीर चक्र, मेजर अनुज को शौर्य चक्र; जानिए देश की रक्षा के लिए किन-किन जवानों को मिला सम्मान

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस, 24 घंटे में जवाब नहीं तो होगा कड़ा एक्शन
इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें