ईद का जश्न मातम में तब्दील: जम्मू-कश्मीर के युवक की सऊदी अरब में एक्सीडेंट में गई जान, नमाज पढ़ लौट रहा था

कश्मीर के बारामूला का रहने वाला एक युवक सऊदी अरब कमाने गया था। घर पर ईद की खुशियां मनाई जा रही थी। शनिवार को नमाज पढ़कर लौटते वक्त सऊदी अरब के एक शहर में रोड़ एक्सीडेंट में मौत हो गई। 

श्रीनगर। जिस सऊदी अरब (Saudi Arabia) से पूरी दुनिया में ईद (Eid-al-Fitr) के जश्न का ऐलान हो रहा है, उसकी अरब से कश्मीर (Kashmir) के एक परिवार के नाम गम का संदेश आया है। ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का जश्न मनाने में जुटे इस परिवार पर एक फोन कॉल ने गम की बिजलियां गिरा दी। घर की माली हालत ठीक करने के लिए गए घर के इकलौते कमाऊ सपूत की सऊदी अरब में रोड एक्सीडेंट में जान चली गई है। युवक उत्तरी कश्मीर का रहने वाला था। गमज़दा परिवार अब उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) से शव कश्मीर लाने में मदद की गुहार लगाया है। 

बारामूला का रहने वाला था युवक

Latest Videos

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमर्ग (Tangmarg) इलाके के 27 वर्षीय एक युवक की शनिवार को सऊदी अरब में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गोइगाम तहसील क्वारहामा तंगमर्ग के मुहम्मद सैदुल्लाह मीर के पुत्र मोहम्मद यूनुस मीर घर से दूर सऊदी अरब कमाने गए थे। युवक अपने घर की खराब आर्थिक स्थिति को दुरुस्त करने की नियत से सऊदी अरब गया था। 

तहजुद की नमाज अदा करने गया था लेकिन...

मोहम्मद युनुस मीर शनिवार को तहजुद की नमाज अदा करने घर से निकला था। वह तहजुद की नमाज के बाद अपने आवास पर लौट रहा था। लेकिन मोहम्मद युनुस मीर की सऊदी अरब के गिजान में सुबह करीब साढ़े तीन बजे सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युनुस मीर अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था। वह आलमन नामक एक रेस्तरां में कॉफी बॉय के रूप में काम कर रहा था।

ईद की खुशियां गम में बदली

युनुस की मौत की सूचना से पूरा परिवार सदमें में है। परिजन ने प्रशासन से मृतक युवक का शव लौटाने में मदद की गुहार लगाई है। मृतक के परिजन ने कहा कि हम प्रशासन से विशेष रूप से उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील करते हैं कि हमारे प्रिय के शव को अंतिम संस्कार के लिए वापस करने में मदद करें।

यह भी पढ़ें:

इस IAS टॉपर ने नौकरी छोड़ बनाई थी पॉलिटिकल पार्टी, जेल गया तो राजनीति से किया तौबा, गृह मंत्रालय ने किया बहाल

केजरीवाल जी, उसकी मां खून की उल्टियां कर रहीं थीं और वह भर्ती कराने के लिए अस्पताल में गिड़गिड़ा रहा था...

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts