Jammu Kashmir : भीड़भाड़ वाली सड़क पर सरेआम एनकाउंटर, टीचर के हत्यारे TRF कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकियों (Terrorist) पर सुरक्षाबल ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार शाम श्रीनगर में सड़क पर सर्चिंग के दौरान हुए एक एनकाउंटर (Encounter) में तीन आतंकी ढेर किए गए।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सड़क पर मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में  3 आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस (Police)  सूत्रों ने ने बताया कि एनकाउंटर बुधवार शाम रामबाग (Rambagh)  इलाके में हुआ। मारे गए आतंकियों में से एक TRF का शीर्ष कमांडर मेहरान यासीन साल्ला है। वह श्रीनगर के जामलाता का रहने वाला है।

पिछले दिनों स्कूल प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और एक अन्य कश्मीरी पंडित शिक्षक की हत्या में इसका हाथ था। जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह के मुताबिक, एनकाउंटर में ढेर किए गए दोनों अन्य आतंकियों की पहचान पुलवामा निवासी मंजूर अहमद और कुलगाम निवासी बासित अहमद डार के तौर पर की गई है। एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकियों के पास से हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि ऑपरेशन के दौरान और भी आतंकी थे, जो भागने में सफल हो गए। उनकी तलाश की जा रही है। 

 

भीड़भाड़ वाले इलाके में एनकाउंटर से अफरातफरी
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के रामबाग इलाके में जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को रामबाग एरिया में आतंकियों के होने का इनपुट मिला था। इसके बाद SOG ने सीआरपीएफ (CRPF)की कमांडो टीम के साथ सर्चिंग शुरू की। भीड़भाड़ वाले इलाके में मौजूद आतंकियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी फायरिंग में तीन आतंकी मारे गए। सरेआम एनकाउंटर ऑपरेशन से इलाके में अफरातफरी मच गई।

jammu

घर से भागकर हिजबुल में जुड़ा था एक आतंकी 
मुठभेड़ के बाद एक आतंकी की जेब में उसका आधार कार्ड भी मिला है। इसमें उसकी पहचान पुलवामा के बाभरा निवासी मंजूर अहमद के तौर पर हुई है। वह 6 जून 2021 से अपने घर से लापता था। पुलिस रिकॉर्ड में मंजूर अहमद का नाम हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी के तौर पर दर्ज है। 

यह भी पढ़ें
महबूबा की केंद्र को चेतावनी : जम्मू-कश्मीर के लोग गोडसे के भारत में नहीं रह सकते, अनुच्छेद 370 बहाल करें
Ayushmann Khurrana ने खोल दी Katrina Kaif और विक्की कौशल की 'पोल', डेट के सवाल पर एक्टर ने कहा वो जा चुकी हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News