
Vaishno Devi Landslide: वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ितों की मदद का आश्वासन भी दिया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
जम्मू में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात गंभीर हो गए हैं। वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के बाद बचाव और राहत कार्य जारी है। इसी बीच, चनैनी नाला में एक कार बह गई जिसमें तीन श्रद्धालु लापता हो गए हैं। इनमें से दो राजस्थान के धौलपुर और एक आगरा का रहने वाला है। बारिश के कारण जम्मू का देश से सड़क और रेल संपर्क पूरी तरह कट गया है। प्रशासन ने मंगलवार रात भारी बारिश की चेतावनी के चलते रात नौ बजे के बाद बिना जरूरत घरों से बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी। तवी, चिनाब और उज्ज जैसी सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर एयरपोर्ट पर स्टाफ से मारपीट करने वाले आर्मी ऑफिसर पर लगा बैन, 5 साल तक नहीं कर पाएंगे हवाई यात्रा
तवी नदी पर बने भगवतीनगर पुल की एक लेन धंस गई, जबकि इस नदी पर बने दो अन्य पुलों पर आवाजाही बंद कर दी गई है। कठुआ के पास पुल धंसने से जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पहले से ही प्रभावित था। अब विजयपुर में एम्स के पास देविका पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण सड़क यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है। खराब मौसम की वजह से जम्मू संभाग के सभी स्कूल और कॉलेज 27 अगस्त को बंद रहेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.