1-7 मार्च तक जनऔषधि दिवस: सब तक किफायती दवा पहुंचाने का अनूठा आयोजन; आपके लिए काम की खबर

देश  के कौने-कौने तक किफायती औषधि(economical medicine) पहुंचाने के मकसद से 1-7 मार्च तक जन औषधि दिवस सप्ताह(Jan Aushadhi Diwas week) मनाया जा रहा है। इसके तहत देशभर में आयोजन होंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 2:19 AM IST / Updated: Apr 05 2023, 01:49 PM IST

नई दिल्ली. देश के कौने-कौने तक किफायती औषधि(economical medicine) पहुंचाने के मकसद से 1-7 मार्च तक जन औषधि दिवस सप्ताह(Jan Aushadhi Diwas week) मनाया जा रहा है। इसके तहत देशभर में आयोजन होंगे। सभी कार्यक्रम  आजादी का अमृत महोत्सव(azadi ka amrit mahotsav) की भावना के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे।फार्मास्युटिकल विभाग के अंतर्गत फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) अपना चौथा जन औषधि दिवस मनाने जा रहा है। चौथे जन औषधि दिवस के अवसर पर सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर का आयोजन किया जाएगा। इससे जेनेरिक औषधियों के उपयोग तथा जन औषधि परियोजना के लाभ के बारे में जागरूकता पैदा होगी।

इन पर है विशेष फोकस 
प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र (पीएमबीजेके) के स्वामियों, लाभार्थियों, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों, जन-प्रतिनिधियों, डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, नर्सों, फार्मासिस्टों, जन औषधि मित्रों तथा अन्य हितधारकों के घनिष्ठ समन्वय से सप्ताह भर के आयोजन किए जाएंगे और योजना की प्रमुख विशेषताओं तथा उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी। सभी कार्यक्रम “आजादी का अमृत महोत्सव” की भावना के अंतर्गत आयोजित किए जाएंगे। 75 स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। ये कार्यक्रम विभिन्न शहरों में 1 मार्च, 2022 से 7 मार्च, 2022 तक आयोजित किए जाएंगे, जिनका फोकस जन औषधि योजना के बारे में जागरूकता, संगोष्ठियों, बच्चों, महिलाओं तथा स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी, हेरिटेज वॉक तथा हेल्थ वॉक तथा अन्य कार्यक्रमों पर होगा। देश के विभिन्न भागों में दिन के अनुसार गतिविधियां इस तरह तय की गई हैं।

Latest Videos

मुख्य आयोजन 7 मार्च को
मुख्य कार्यक्रम “जन औषधि दिवस” सोमवार 7 मार्च, 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और रसायन तथा उर्वरक राज्यमंत्री भगवंत खूबा इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। सभी को उचित मूल्य पर गुणवत्ता संपन्न जेनेरिक औषधियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नवंबर 2008 में रसायन तथा उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्युटिकल्स विभाग द्वारा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) लॉन्‍च की गई।

यह भी जानें 
31 जनवरी, 2022 तक स्टोरों की संख्या बढ़कर 8,675 हो गई है। पीएमबीजेपी के अंतर्गत देश के सभी 739 जिलों को कवर किया गया है। यह योजना देश के प्रत्येक कोने में लोगों के लिए किफायती औषधि तक आसान पहुंच सुनिश्चित करती है। सरकार ने मार्च 2025 के अंत तक प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) की संख्या बढ़ाकर 10,500 करने का लक्ष्य तय किया है। पीएमबीजेपी की उत्पाद बास्केट में 1451 दवाइयां तथा 240 सर्जिकल उपकरण हैं। नई दवाइयां तथा न्यूट्रास्युटिकल प्रोटीन पाउडर, जौ-आधारित खाद्य पूरक, प्रोटीन बार, इम्युनिटी बार तथा सैनिटाइजर, मास्क, ग्लूकोमीटर, ऑक्सीमीटर जैसे न्यूट्रास्युटिकल उत्पाद लॉन्‍च किए गए हैं। वर्तमान में पीएमबीजेपी के आईटी सक्षम गोदाम गुरुग्राम, चेन्नई तथा ऐंप, गुवाहाटी में कार्यरत हैं तथा चौथा गोदाम सूरत में संचालन के लिए तैयार है। देशभर में दूर-दराज तथा ग्रामीण इलाकों में दवाइयों की सप्लाई में सहयोग के लिए 39 वितरक नियुक्त किए गए हैं।

यह होंगे आयोजन

क्रम सं.तिथिकार्यक्रम
11 मार्चजन औषधि संकल्प पदयात्रा
22 मार्चमातृ शक्ति सम्मान/स्वाभिमान
33 मार्चजन औषधि बाल मित्र
44 मार्चजन औषधि जन जागरण अभियान
55 मार्चआओ जन औषधि मित्र बनें
66 मार्चजन औषधि जन आरोग्य मेला (स्वास्थ्य जांच शिविर)
77 मार्चजन औषधि दिवस

यह भी पढ़ें
Health Tips: बैठकर या खड़े होकर कैसे पीते है आप दूध? आपकी 1 आदत से खराब हो सकता है पूरे शरीर का सिस्टम
Pulse Polio 2022: हर बच्चे को जरूरी है ये 9 वैक्सीन लगवाना, पोलियो से लेकर कैंसर जैसी बीमारी से होगा बचाव
Health Tips: हेल्दी नहीं- नुकसानदायक भी हो सकता है प्रोटीन शेक, इस तरह कभी ना करें सेवन
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev