2 दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे जापान के PM फुमियो किशिदा, IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किया वेलकम

जापान के PM फुमियो किशिदा दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक हुई। दिल्ली एयरपोर्ट पर किशिदा का भव्य स्वागत किया गया।

नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की।

नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी और फुमियो किशिदा के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जापान के संबंध को और मजबूत करने, हिंद प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की।

Latest Videos

 

 

नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले फुमियो किशिदा राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। जापान का प्रधानमंत्री बनने के बाद किशिदा दूसरी बार भारत आए हैं। इस वक्त जापान जहां G7 की अध्यक्षता कर रहा है। वहीं, भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है।

किशिदा जापान की हिंद-प्रशांत रणनीति और उसकी नई बचाव मुद्रा पर भाषण भी देंगे। 15 साल पहले पूर्व पीएम शिंजो आबे ने पहली बार दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान भारत-प्रशांत सहयोग की बात की थी। 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी माफी मांगो..माफी मांगो.., नारों से गूंजा सदन, समझाते रहे ओम बिड़ला

प्रगाढ़ हुए हैं भारत और जापान के संबंध
भारत और जापान के संबंध पिछले कुछ वर्षों में प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों देशों के बीच 2000 में 'ग्लोबल पार्टनरशिप', 2006 में 'स्ट्रेटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप' और 2014 में 'स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप' हुए थे। 2006 से दोनों देशों हर साल शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। पिछला शिखर सम्मेलन मार्च 2022 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें- तीसरे दिन भी अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही पंजाब पुलिस, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, मर्सिडीज कार बरामद

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना