जापान के PM फुमियो किशिदा दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय बैठक हुई। दिल्ली एयरपोर्ट पर किशिदा का भव्य स्वागत किया गया।
नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की।
नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी और फुमियो किशिदा के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और जापान के संबंध को और मजबूत करने, हिंद प्रशांत क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की।
नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले फुमियो किशिदा राजघाट गए और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। जापान का प्रधानमंत्री बनने के बाद किशिदा दूसरी बार भारत आए हैं। इस वक्त जापान जहां G7 की अध्यक्षता कर रहा है। वहीं, भारत G20 की अध्यक्षता कर रहा है।
किशिदा जापान की हिंद-प्रशांत रणनीति और उसकी नई बचाव मुद्रा पर भाषण भी देंगे। 15 साल पहले पूर्व पीएम शिंजो आबे ने पहली बार दिल्ली की अपनी यात्रा के दौरान भारत-प्रशांत सहयोग की बात की थी।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी माफी मांगो..माफी मांगो.., नारों से गूंजा सदन, समझाते रहे ओम बिड़ला
प्रगाढ़ हुए हैं भारत और जापान के संबंध
भारत और जापान के संबंध पिछले कुछ वर्षों में प्रगाढ़ हुए हैं। दोनों देशों के बीच 2000 में 'ग्लोबल पार्टनरशिप', 2006 में 'स्ट्रेटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप' और 2014 में 'स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप' हुए थे। 2006 से दोनों देशों हर साल शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। पिछला शिखर सम्मेलन मार्च 2022 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।