सार
सत्ता पक्ष द्वारा राहुल गांधी से माफी मांगने और विपक्ष द्वारा अदाणी मामले में जेपीसी की मांग को लेकर हंगामा किए जाने के चलते सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र का दूसरा हिस्सा चल रहा है। इस दौरान सत्ता पक्ष द्वारा यूके में दिए गए बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की जा रही है। दूसरी ओर विपक्ष द्वारा सीबीआई और ईडी की कार्रवाई का विरोध और अदाणी मामले में JPC की मांग की जा रही है। इसके चलते सदन की कार्यवाही नहीं चल रही है।
सोमवार सुबह 11 बजे लोकसभा और राज्यसभा में कार्यवाही शुरू हुई। कामकाज शुरू होते ही दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा हंगामा शुरू हो गया। लोकसभा में सत्ता पक्ष के सांसद राहुल गांधी माफी मांगो..माफी मांगो.. के नारे लगाने लगे तो विपक्ष ने जब जब बीजेपी डरती है ईडी, सीबीआई आगे करती है...और वी वांट JPC की नारेबाजी से जवाब दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सभी सांसदों को समझाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
देश देखना चाहता है सदन चले
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सांसदों को समझाते हुए कहा, "प्रश्नकाल के बाद सभी को बोलने की अनुमति दूंगा। ये सदन आपका है। मेरा प्रयास है कि सदन चले। सदन चले यह देश देखना चाहता है। प्रश्नकाल के बाद आपने जो स्थगन प्रस्ताव दिया है, उसपर नियमों के तहत व्यवस्था दूंगा। बोलने का पर्याप्त मौका दूंगा। सदन आपका है, सबको बोलने का आधिकार है, लेकिन नियमों के तहत बोलने का अधिकार है। प्रश्नकाल चलने दीजिए।"
यह भी पढ़ें- बयान देने के 45 दिन बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया तो राहुल गांधी ने उठाए सवाल, पूछा- इतनी जल्दी क्यों है?
ओम बिड़ला ये बातें समझा रहे थे तभी राहुल गांधी सेम..सेम.. के नारे लगाए जाने लगे। इसपर उन्होंने कहा, "क्यों नारेबाजी कर रहे हो? सदन नारेबाजी के लिए नहीं है। यह उचित नहीं है।" इस दौरान जेपीसी की मांग के समर्थन में नारेबाजी हुई। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, "आप सदन नहीं चलाना चाहते, प्रश्नकाल नहीं चलाना चाहते, सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित की जाती है।" दूसरी ओर राज्यसभा में भी हंगामे के चलते कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।