
उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आई यह घटना हर किसी को झकझोर कर रख देने वाली है। जिस इकलौते B.Tech बेटे पर माता-पिता को गर्व था, उसी ने ऐसी खौफनाक वारदात को अंजाम दिया, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। जानकारी के अनुसार, पारिवारिक विवाद और लंबे समय से चले आ रहे तनाव के बीच बेटे ने पहले मां और फिर पिता की हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए शवों को सरिया काटने वाली मशीन से टुकड़ों में काटकर गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और नदी में शवों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।