
Javed Akhtar Slams Afghanistan Foreign Minister: गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने अफगान तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी के भारत में किए गए स्वागत पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि ऐसा स्वागत देखकर मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। बता दें कि मुत्तकी इन दिनों भारत की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता संभालने के बाद यह किसी तालिबान नेता की भारत की पहली यात्रा है। जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मुत्तकी की कड़ी आलोचना की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए जावेद अख्तर ने अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “जब मैं देखता हूं कि दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठन तालिबान के प्रतिनिधि का सम्मान और स्वागत वही लोग कर रहे हैं जो आतंकवाद के खिलाफ बोलते हैं, तो मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।”
मुत्तकी की दिल्ली यात्रा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की गैरमौजूदगी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। विपक्षी नेताओं और कई मीडिया संस्थानों ने इसे महिलाओं का अपमान बताया था। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना में उनका कोई हाथ नहीं था। विवाद बढ़ने के बाद मुत्तकी ने रविवार को एक और प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें कई महिला पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। इसमें उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि महिला पत्रकारों को बाहर करने का हमारा कोई इरादा नहीं था। पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक रखी गई थी, इसलिए केवल कुछ पत्रकारों को बुलाया गया। ये गलती जानबूझकर नहीं की गई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.