थूक लगाकर बाल काटने पर विवाद: Jawed Habib ने मांगी माफी, कहा- मैंने लोगों को हंसाने के लिए ऐसा किया

Published : Jan 07, 2022, 11:01 AM ISTUpdated : Jan 07, 2022, 11:06 AM IST
थूक लगाकर बाल काटने पर विवाद: Jawed Habib ने मांगी माफी, कहा- मैंने लोगों को हंसाने के लिए ऐसा किया

सार

राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि उसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।

नई दिल्ली. सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे थूक लगाकर बाल काटते हुए दिखाई दिए। इसके बाद से ही जावेद हबीब की आलोचना की जाने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आयोजित एक वर्कशाप का है। 

"हंसाने के लिए ऐसा किया, मुझे क्षमा करें"
माफी मांगते हुए जावेद हबीब ने कहा, ऐसी चीजें अक्सर वर्कशाप के दौरान मजाकिया इरादे से की जाती हैं। हालांकि अगर इस वजह से किसी को ठेस पहुंची हो तो उन्हें इसके लिए बेहद खेद है। मेरे वर्कशाप के दौरान मेरे बोले गए कुछ शब्दों ने कुछ लोगों को आहत किया है। मैं केवल एक बात कहना चाहता हूं कि ये पेशेवर वर्कशाप हैं, जैसे कि हमारे पेशे के लोग इसमें शामिल होते हैं। जब ये सेशन बहुत लंबे हो जाते हैं, तो हमें उन्हें हंसाना पड़ता है। मैं क्या कह सकता हूँ? अगर आप आहत हुए हैं तो मैं अपने दिल की गहराइयों से माफी मांगता हूँ। कृपया मुझे क्षमा करें।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि उसकी अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है। लेटर में कहा गया है कि आयोग ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है और न केवल कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता है, बल्कि कानून के मुताबिक तत्काल कार्रवाई की मांग की। जावेद हबीब के वीडियो में दिखाई देने वाली महिला की पहचान बागपत की पूजा गुप्ता के रूप में हुई है।

महिला ने लगाए गंभीर आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रेनिंग सेमिनार के दौरान शूट किया गया था। क्लिप में देखा जा सकता है, महिला हॉल में मंच पर एक कुर्सी पर बैठी है। जावेद हबीब ने महिला के बाल काटते हुए कहा, मेरे बाल गंदे हैं क्योंकि मैंने शैम्पू नहीं लगाया है। ध्यान से सुनो। इसमें भी जान है। जावेद हबीब के वीडियो में दिखाई देने वाली महिला की पहचान बागपत की पूजा गुप्ता के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पूजा ने कहा कि जावेद हबीब ने उनके बालों के साथ जो किया वह बहुत निराश करने वाला था।

पूजा गुप्ता ने वीडियो में कहा, नमस्कार, मेरा नाम पूजा गुप्ता है। वंशिका ब्यूटी पार्लर के नाम से मेरा पार्लर है। कल मैंने एक सेमिनार किया। अनहोन स्टेज पर मुझे हेयरकट के लिए इनवाइट किया गया। उन्होंने कहा कि आप थूक से बाल काट सकते हैं। अगर आपके पास पानी नहीं है तो भी। इस बीच जावेद हबीब की ट्विटर पर निंदा की गई क्योंकि उनका वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने हेयर स्टाइलिस्ट की खिंचाई की। 

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

ऑपरेशन सिंदूर का असर: 2 देशों के साथ ब्रह्मोस की बिग डील फाइनल-रूस की NOC से अटका सौदा
दो गांव, एक पैटर्न: पहले 300, अब मार दिए गए 100 कुत्ते? जांच में चौंकाने वाले संकेत