जया बच्चन बोलीं- जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम बनाया, वे इसे गटर बुला रहें; रवि किशन ने दिया ये जवाब

Published : Sep 15, 2020, 10:07 AM ISTUpdated : Sep 15, 2020, 12:54 PM IST
जया बच्चन बोलीं- जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री से नाम बनाया, वे इसे गटर बुला रहें; रवि किशन ने दिया ये जवाब

सार

मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने सुशांत सिंह और कंगना रनौत के मामले में सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा को लेकर सवाल किया। जया बच्चन ने कहा, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ भड़काया जा रहा है।

नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत की मौत, कंगना-शिवसेना विवाद और ड्रग्स मामले को लेकर फिल्म इंडस्ट्री पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। मानसून सत्र के पहले दिन भाजपा सांसद रवि किशन ने ड्रग्स मामले को लोकसभा में उठाया था। सत्र के दूसरे दिन सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा को लेकर सवाल उठाया। जया बच्चन ने कहा, सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ भड़काया जा रहा है। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है, वे अब इसे गटर बुला रहे हैं। मैं इससे पूरी तरह असहमत हूं। 

जया बच्चन ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं, जिन लोगों ने इंडस्ट्री से अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई, उन्हें सरकार बताए कि वे ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें। 

कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता- जया 
उन्होंने कहा, कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। मुझे शर्म आती है कि कल एक शख्स जो खुद उसी इंडस्ट्री से है, इसके विरोध में बोल रहा था। यह शर्मनाक है। 

'सरकार इंडस्ट्री का समर्थन करे'
जया ने कहा, मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, 'जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।' गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए। दरअसल, भाजपा सांसद रविकिशन ने संसद में सोमवार को कहा था कि इंडस्ट्री में कई लोगों को नशे की लत है। 

रवि किशन ने दिया जवाब
मुझे उम्मीद थी कि जया बच्चन मेरा समर्थन करेंगी। इंडस्ट्री में सभी लोग ड्रग्स नहीं लेते। लेकिन जो लेते हैं, उनकी साजिश दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री को करने की है। जब जया जी और मैं इस इंडस्ट्री से जुड़ा था, तब ये समस्या नहीं थी। लेकिन अब हमें इस इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है। 

PREV

Recommended Stories

मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार, 50% वर्क फ्रॉम होम-दिल्ली सरकार का चौंकाने वाला प्लान क्यों?
New Year 2026 Strict Rules: गोवा से सबक, इस राज्य में पार्टी के लिए 19 प्वाइंट की गाइडलाइन