रातोंरात हीरो बन गए सुभानी :
मुन्नेरू नदी में फँसे लोगों को अपनी जान पर खेलकर बचाने वाले जेसीबी ड्राइवर सुभान खान रातोंरात हीरो बन गए। उन्होंने जिस तरह जेसीबी लेकर नदी में उतरकर 9 लोगों की जान बचाई, उस घटना को वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ड्राइवर सुभान खान के साथ-साथ जेसीबी मालिक वेंकटरमन की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ हो रही है। पूर्व मंत्री केटीआर, निरंजन रेड्डी, पुव्वाड़ा अजय समेत कई लोगों ने उनकी तारीफ़ की है। बीआरएस नेता कृषांक ने यह वीडियो एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि कांग्रेस सरकार बाढ़ पीड़ितों को बचाने में नाकाम रही है। वहीं, रेवंत रेड्डी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुभान भाई ने बुलडोज़र से सिर्फ़ घर तोड़कर लोगों को बेघर ही नहीं किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि इससे जान भी बचाई जा सकती है।
राजनीति की बात छोड़ दें, तो... रोज़गार की तलाश में दूर-दराज़ से आए सुभानी ने 9 लोगों की जान बचाई है। जिन लोगों को सुभानी ने बचाया, उनका कहना है कि भगवान ने उन्हें बचाने के लिए ही सुभानी को यहाँ भेजा होगा। सुभानी का भी कहना है कि अगर मैं भी डर जाता, तो मेरी जान तो वैसे भी चली जाती... लेकिन मैंने हिम्मत करके 9 लोगों की जान बचाई। जेसीबी मालिक वेंकटरमन का कहना है कि लाखों की जेसीबी से बढ़कर इंसान की जान कीमती होती है।