शिक्षक समाज का आईना और मार्गदर्शक माना जाता है। एक गुरु को हर रिश्ते और पद से अधिक सम्मान और महत्व दिए गए हैं लेकिन कुछ शिक्षकों ने इस पेशे को शर्मसार कर दिया है। आईए जानते हैं ऐसे ही 5 केसों के बारे में...
यूपी की शिक्षिका ने प्रेमी से मिलकर कर दी पति की हत्या
साल 2021 में यूपी की एक घटना ने शिक्षक पेशे को शर्मसार कर दिया। यहां की एक शिक्षिका नेहा वर्मा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कथित तौर पर पति की हत्या की साचिश रची। इलाहाबाद पुलिस ने हत्याकांड पर से पर्दा उठाते हुए आरोपी शिक्षिका और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर लिया।
25
शिक्षिका ने कर दी अपने छात्र की हत्या
पंजाब में बीते साल 2023 में गौरी खान केस काफी चर्चा में रहा। एक निजी स्कूल की शिक्षिका गौरी खान ने अपने स्टूडेंट की हत्या कर दी। शव स्कूल के पास ही बरामद हुआ। लुधियाना की इस घटना में हत्या की वजह शिक्षिका का स्टूडेंट और उसके परिवार से पर्सनल वजह बताई गई।
35
राजस्थान में स्कूल टीचर ने छात्रा का किया रेप
राजस्थान के धौलपुर के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक ने अपनी छात्रा के साथ जोर-जबर्दस्ती कर पेशे को कलंकित कर दिया। साल 2022 में हुई इस घटना के आरोपी सरकारी शिक्षक सुनील मीणा ने 14 साल की अपनी स्टूडेंट के साथ क्लास में ही रेप किया। इनकार करने पर शिक्षक ने पीड़िता के साथ मारपीट की। घर पहुंचकर छात्रा ने अपने परिवारीजन को पूरा वाकया सुनाया। परिजन ने पुलिस को सूचित किया। शिक्षक को POCSO अधिनियम के तहत अरेस्ट किया गया था।
45
उत्तराखंड में ट्यूशन टीचर ने अपनी शिष्या से किया रेप
साल 2019 में उत्तराखंड के भी एक स्कूल टीचर राजेंद्र सिंह से एक 16 साल की बच्ची ट्यूशन पढ़ती थी। अल्मोड़ा में राजेंद्र के घर छात्रा उससे ट्यूशन लेने जाती थी। 40 साल के शिक्षक ने छात्रा से रेप कर उसे चुप रहने की धमकी दी। घर पहुंची बच्ची ने परिजन को पूरी कहानी बयां की। पुलिस ने उसे POCSO के तहत अरेस्ट किया।
55
हावड़ा में ट्यूशन शिक्षक ने कर दी छात्रा की हत्या
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कल्याण बनर्जी नामक ट्यूशन टीचर ने साल 2019 में एक छात्रा की हत्या कर दी थी। छात्रा उसके घर ट्यूशन लेती थी। इस हत्या की वजह दोनों के बीच किसी बात को लेकर रिश्तों में आई दरार सामने आई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.