भारत से सिंगापुर का व्यापारिक संबंध पुराना, ये उत्पाद किए जाते हैं निर्यात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे। दोनों देशों के काफी पुराने संबंध हैं। सिंगापुर भी भारत के मित्र देशों में शामिल है और इनके बीच व्यावसायिक संबंध भी अच्छे हैं। सिंगापुर को फल-सब्जी समेत अन्य कई चीजें निर्यात होती हैं। 

Yatish Srivastava | Published : Sep 4, 2024 7:38 AM IST
15
भारत से फलों का आयात करता है सिंगापुर

भारत में तरह-तरह के फलों की पैदावर होती है। सिंगापुर भी यहां से काफी मात्रा में फल खरीदता है। आम, हॉग प्लम, इम्बू, रामबुटन, टॉन, लीची, लोंगन, पैशन फ्रूट, अनानास और कस्टर्ड एप्पल, शुगर एप्पल का निर्यात भी सिंगापुर किया जाता है। 

25
सिंगापुर भेजी जाती हैं कई सब्जियां

भारत से आलू, प्याज, टमाटर, लहसुन, मिर्च, गोभी, गाजर, मशरूम, ब्रोकोली, फूलगोभी, पालक आदि निर्यात की जाती हैं। सिंगापुर भारत से बड़ा आयातकर्ता देश है। इसके साथ ही कई मसाले भी निर्यात किए जाते हैं। 

35
सिंगापुर निर्यात होते हैं सोने के आभूषण

भारत से काफी मात्रा में सोने के जेवर समेत कई कीमती उत्पाद सिंगापुर भेजी जाते हैं। इनमें मोती, कीमती पत्थर के साथ ही अन्य कई प्रकार की महंगी धातु के गहने का भी निर्यात भारत सिंगापुर करता है जो करीब 709 मिलियन डॉलर का होता है।

45
रिफाइंड पेट्रोलियम का भारत से सिंगापुर एक्सपोर्ट

भारत से सिंगापुर के लिए निर्यात किए जाने वाले मुख्य उत्पादों में रिफाइंड पेट्रोलियम पदार्थ भी शामिल है। सिंगापुर बड़ी मात्रा में भारत से इसका आयात करता है। सालाना इसका करीब 4.6 मिलियन डॉलर का कारोबार होता है। 

55
पैसेंजर और कार्गो शिप्स का भी होता है निर्यात

भारत से सिंगापुर के लिए पैसेंजर और मालवाहक जहाजों का भी निर्यात किया जाता है। यह भारत के लिए काफी फायदे का सौदा है। भारत से इसका निर्यात करीब 409 मिलियन डॉलर का होता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos