Video: महुआ मोइत्रा के बचाव में जदयू सांसद बोले- 'हमको नहीं आता कंप्यूटर चलाना, दूसरा बनाता है सवाल', ओम बिरला ने दी चेतावनी

जदयू सांसद गिरिधारी यादव (JDU MP Giridhari Yadav) ने संसद में कहा कि उन्हें कंप्यूटर चलाना नहीं आता। उनके सवाल कोई और बनाता और डालता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

नई दिल्ली। TMC (Trinamool Congress) नेता महुआ मोइत्रा को शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया। उनपर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोप लगे हैं। मोइत्रा ने लोकसभा का अपना लॉगइन कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ शेयर किया था। हीरानंदानी मोइत्रा के लिए संसद में सवाल रखता था।

शुक्रवार को संसद में मोइत्रा को निष्कासित किए जाने पर जोरदार बहस हुई। इस जदयू सांसद गिरिधारी यादव (JDU MP Giridhari Yadav) ने कुछ ऐसा कहा कि उनका वीडियो वायरल हो गया है। गिरिधारी यादव ने कहा कि उन्हें कंप्यूटर चलाना नहीं आता है। उनकी ओर से लोकसभा में सवाल उनका पीए या कोई और रखता है। इस बयान को लेकर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें चेतावनी दी।

Latest Videos

गिरिधारी यादव बोले- मैं कभी अपना प्रश्न बनाता नहीं हूं
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरिधारी यादव मोइत्रा के बचाव में बोल रहे हैं। वह कहते हैं, "मैं इस बार डर से लोकसभा में प्रश्न नहीं किया कि पता नहीं क्या हो जाएगा। आजतक तो हमारा सवाल दूसरा करता था। मैं कभी अपना प्रश्न बनाता नहीं हूं। बहुत सारे एमपी नहीं बनाते हैं। मैं प्रश्न अपना कभी नहीं करता हूं। मेरा पीए करता है। मेरा और स्टाफ करता है। मैंने इसबार एक भी प्रश्न डर से नहीं लगाया। लोकतंत्र में डराया गया है। हमको आता ही नहीं है (कंप्यूटर चलाना)।"

 

 

यह भी पढ़ें- लोकसभा से निकाले जाने पर गुस्से में आगबबूला हुईं महुआ मोइत्रा, बोलीं- विपक्ष को गिराने का हथियार है आचार समिति

इस पर ओम बिरला ने कहा, “मैं सभी माननीय सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वो प्रश्न खुद बनाएं और खुद डालें। हमारे प्रश्न कोई भी बनाकर नहीं डाल सकता। आपके खिलाफ इस विषय को लेकर गंभीर कार्रवाई हो सकती है। ऑन रिकॉर्ड बोल रहे हैं आप। मैं संसद की गरिमा को बिगड़ने नहीं दूंगा।”

यह भी पढ़ें- Explained: जानें क्यों TMC सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से किया गया OUT?

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी