Explained: जानें क्यों TMC सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा से किया गया OUT?

पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ अपना लोकसभा लॉनइन पासवर्ड शेयर किया था।

 

नई दिल्ली। TMC (तृणमूल कांग्रेस) की सांसद महुआ मोइत्रा को पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है। मोइत्रा के खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने आरोप लगाया था। लोकसभा की आचार समिति ने मोइत्रा पर लगे आरोपों की जांच की और उनसे पूछताछ की। इसके बाद आचार समिति ने रिपोर्ट दी।

अपनी रिपोर्ट में महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश की थी, जिसके आधार पर उन्हें शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया। लोकसभा में पेश की गई समिति की रिपोर्ट में मोइत्रा पर सवाल पूछने के बदले पैसे और गिफ्ट लेने का आरोप लगाया गया है। इससे राजनीतिक युद्ध छिड़ गया है।

Latest Videos

एथिक्स कमेटी ने इन आरोपों पर मोइत्रा को अयोग्य ठहराने का रखा प्रस्ताव

1. मोइत्रा के पूर्व सहयोगी जय अनंत देहाद्राई और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर लोकसभा में खास मुद्दे उठाने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया। मोइत्रा ने स्वीकार किया कि उसने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के साथ प्रश्न पूछने के लिए सांसद को मिलने वाला लोकसभा के लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर किए।

2. निशिकांत दुबे ने दावा किया कि मोइत्रा ने गिफ्ट के बदले अदानी समूह पर सवाल किए। देहाद्राई ने रिश्वत दिए जाने के सबूत दिए हैं। निलंबन की मांग करते हुए दुबे ने 2005 में एक मिसाल का हवाला दिया। उस वक्त 11 सांसदों को इसी तरह के "कैश-फॉर-क्वेरी" आरोपों पर अयोग्यता का सामना करना पड़ा था।

3. मोइत्रा ने अपने लॉगिन डिटेल शेयर करने का बचाव करते हुए तर्क दिया कि कई सांसद ऐसा करते हैं। उन्होंने दुबे के दावों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज किया। इस बीच, हीरानंदानी ने बताया कि उसने मोइत्रा के लॉगिन का इस्तेमाल कर लोकसभा में सवाल उठाए। इसके बदले मोइत्रा को महंगे गिफ्ट दिए और उनके बंगले के रिनोवेशन के लिए पैसे दिए।

4. आचार समिति ने हीरानंदानी द्वारा दी गई जानकारी का टेक्निकल वेरिफिकेशन कराया। इसमें पता चला कि बयान सही हैं। कमेटी ने मोइत्रा से पूछताछ की। मोइत्रा ने समिति प्रमुख विनोद कुमार सोनकर पर जांच के दौरान अनुचित और व्यक्तिगत सवाल पूछने का आरोप लगाया।

5. आचार समिति की मोइत्रा के खिलाफ सिफारिशें की। उसने बताया कि मोइत्रा ने "अनैतिक आचरण" किया। उन्होंने "सदन की अवमानना" की। दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से लोकसभा की लॉगइन शेयर करने और इसके बदले पैसे व गिफ्ट लेने के चलते समिति ने सत्रहवीं लोकसभा से मोइत्रा के निष्कासन का प्रस्ताव रखा। इसी शुक्रवार को स्वीकार कर लिया गया और मोइत्रा को बर्खास्त कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- Cash For Query: रद्द हुई महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता, एथिक्स कमेटी की सिफारिश लोकसभा में पास- पढ़ें यह 10 बड़ी बातें

आचार समिति की रिपोर्ट की खास बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...