सार

पीएम मोदी ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में UPI की ताकत और इससे जुड़े बदलावों पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे UPI ने दुनियाभर के लोगों को हैरान किया है और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मदद की है।

PM Modi Podcast: पीएम नरेंद्र मोदी का निखिल कामथ के पॉडकास्ट शो पर आना चर्चा का केंद्र बना हुआ है। कामथ के पॉडकास्ट 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' में प्रधानमंत्री ने बताया कि कैसे यूपीआई दुनिया के नेताओं के लिए या भारत आने वाले मेहमानों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। यूपीआई पेमेंट की पीएम मोदी ने विशेषता बताते हुए इससे भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का हथियार भी बताया।

यूपीआई पर क्या बोले पीएम मोदी

यूपीआई पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं तीस सेकेंड में दस करोड़ किसानों के खाते में सीधे पैसे भेज देता हूं। मैं आज 13 करोड़ गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सब्सिडी के पैसे एक क्लिक पर 30 सेकेंड में भेज सकता हूं। जनधन अकाउंट किसी को भी विश्वास नहीं होगा जो करोड़ों रुपये लीकेज होता था, भ्रष्टाचार होता था, उससे खत्म हो गया। अब सीधे पैसे लाभार्थियों के खाते में जाता है। और टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ। यूपीआई आप देखिए। पूरी दुनिया के लिए अजूबा है। पूरी दुनिया से मेहमान आते हैं तो पूछते हैं कैसे हुआ। मैं उनको ले जाकर दिखाता हूं, कहता हूं कि किसी वेंडर के यहां होकर आएं। 

YouTube video player

मोदी ने कहा कि फिनटेक् की दुनिया में और टेक्नोलॉजी को डेमोक्रेटाइज कैसे किया जा सकता है, पूरी दुनिया में भारत ने एक उदाहरण पेश किया है। आज देश के नौजवानों के जेब में एक मोबाइल फोन हो तो उसे दुनिया के किसी भी चीज की जरूरत नहीं होगी। देश के नौजवान याद रखेंगे कि एक ऐसी सरकार आई थी जिससे पूरी दुनिया उनकी जेब में है। टेक्नोलॉजी जीवन से जुड़ी हुई है। देश ने सेपरेट इनोवेशन के लिए कमीशन बनाया है। मैंने इनोवेशन के लिए अलग फंड निकाला है। नौजवान रिस्क ले, उसे लगना चाहिए कि एक बार मैं फेल हो जाउंगा फिर भी मैं भूखा नहीं मरुंगा। कोई है जो मेरी चिंता करेगा।

यह भी पढ़ें:

मोदी का अनसुना पॉडकास्ट: मैं सो-कॉल्ड पॉलिटिशियन नहीं, राजनीतिक भाषण देना मजबूरी