उड़ान भरने से पहले प्लेन के सामने आई जीप, पायलेट ने रन पूरा होने से पहले ही टेक ऑफ कर बचाई यात्रियों की जान

Published : Feb 15, 2020, 06:30 PM IST
उड़ान भरने से पहले प्लेन के सामने आई जीप, पायलेट ने रन पूरा होने से पहले ही टेक ऑफ कर बचाई यात्रियों की जान

सार

जब एअर इंडिया का ए 321 विमान शनिवार सुबह पुणे हवाई अड्डा से उड़ान भर रहा था तब यह घटना घटी। हालांकि इस घटना के बावजूद विमान दिल्ली हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतर गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, ‘‘उड़ान भरने के दौरान विमान के चालक दल के सदस्य ने रनवे पर एक जीप और एक व्यक्ति को देखा, तो उसने टक्कर से बचाने के लिए विमान को जल्दी मोड़ दिया। विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया।’’

नई दिल्ली. पुणे हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह एअर इंडिया के एक विमान का मुख्य हिस्सा तब क्षतिग्रस्त हो गया, जब उड़ान भरने के दौरान उसके पायलट ने रनवे पर अचानक पहुंचे एक व्यक्ति और एक जीप को बचाने के लिए तुरंत उसे उठाने का फैसला किया। डीजीसीए के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना के बावजूद दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया विमान

उन्होंने बताया कि जब एअर इंडिया का ए 321 विमान शनिवार सुबह पुणे हवाई अड्डा से उड़ान भर रहा था तब यह घटना घटी। हालांकि इस घटना के बावजूद विमान दिल्ली हवाई अड्डा पर सुरक्षित उतर गया। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारी ने कहा, ‘‘उड़ान भरने के दौरान विमान के चालक दल के सदस्य ने रनवे पर एक जीप और एक व्यक्ति को देखा, तो उसने टक्कर से बचाने के लिए विमान को जल्दी मोड़ दिया। विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतर गया।’’

जांच के लिए विमान को तत्काल सेवा से हटाया गया

उन्होंने कहा कि एअर इंडिया को कॉकपिट व्वायस रिकार्डर को उसके विश्लेषण के लिए हटाकर रख लेने को कहा गया है। डीजीसीए के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए विमान को तत्काल सेवा से हटा लिया गया है।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला