पुलवामा हमले की बरसी पर लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, लोगों ने घर में घुसकर बुरी तरह पीटा

कर्नाटक के हुबली में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तीन कश्मीरी छात्रों की जमकर पिटाई की। आरोप है कि तीनों छात्रों का पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कॉलेज में घुसकर छात्रों की पिटाई की गई।  

Asianet News Hindi | Published : Feb 15, 2020 12:51 PM IST / Updated: Feb 15 2020, 06:38 PM IST

नई दिल्ली. कर्नाटक के हुबली में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने तीन कश्मीरी छात्रों की जमकर पिटाई की। आरोप है कि तीनों छात्रों का पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कॉलेज में घुसकर छात्रों की पिटाई की गई। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले की पहली बरसी थी।

तीनों आरोपी इंजीनियरिंग के छात्र

पुलिस के मुताबिक तीनों के नाम आमिर, बासित और तालिब है। ये इंजीनियरिंग कॉलेज में सेकंड ईयर के स्टूडेंट हैं। यह तीनों हॉस्टल में ही रहते हैं। 

वीडियो में क्या है?

वीडियो में तीनों अपना नाम बता रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, काई है ये कसम, खाई है ये कसम, सुन ले दुश्मन सभी, है ये दिल की सदा...पाकिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद।

एक छात्र लगाता है आजादी के नारे

वीडियो में एक छात्र आजादी के नारे लगाता हुआ दिखता है। एक यूजर ने ट्वीट किया, भारत में रखकर और खातिरदारी करो। बेहतर है ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज दो। 

पुलिस ने तुरन्त तीनों को हिरासत में ले लिया

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरन्त तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि पुलिस कस्टडी में भी हिंदू संगठन के लोगों ने उन्हें पीटने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
 

Share this article
click me!