झारखंड विधानसभा चुनावः वोटिंग के दौरान कांग्रेस कैंडिडेट ने लहराई पिस्टल, पुलिस ने लिया हिरासत में

पलामू के कोसियारा गांव में कथित तौर पर डॉल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को पिस्टल तान दी। बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। आरोप है कि उनको मतदान केंद्र में जाने से बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थकों ने रोका।

पलामू. झारखंड विधानसभा के लिए पहले चरण की जारी वोटिंग के बीच पलामू के कोसियारा गांव में कथित तौर पर डॉल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने शुक्रवार को पिस्टल तान दी। बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। आरोप है कि उनको मतदान केंद्र में जाने से बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थकों ने रोका। इससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसी दौरान उन्होंने पिस्टल निकालकर तान दी। 

निर्वाचन अधिकारी को भेजा गया वीडियो

Latest Videos

बूथ पर कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा पिस्टल लहराए जाने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को संबंधित वीडियो क्लिप भेज दी है। मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। 

समर्थकों के बीच झड़प से बिगड़े हालात 

विधानसभा चुनाव की तारिखों के ऐलान के बाद से प्रदेश की सियासत चरम पर थी। इस बीच 30 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग जारी है। जिसमें  पलामू के कोसियारा गांव में मतदान के दौरान डॉल्टनगंज से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी पहुंचे तो वहां पर बीजेपी उम्मीदवार आलोक चौरसिया के समर्थकों ने कथित तौर पर उनका विरोध किया। इससे दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों में झड़प हो गई। दोनों पक्ष के लोगों के शोरगुल करने और नारेबाजी के बीच आरोप है कि केएन त्रिपाठी ने अपनी पिस्टल निकाली और बीजेपी समर्थकों के ऊपर तान दी। जिसके बाग बूथ पर हड़कंप मच गया। 

जांच में जुटा प्रशासनिक अमला

इस पूरे घटना क्रम का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। सूचना अफसरों तक पहुंची तो स्थानीय मतदान केंद्र के अधिकारियों ने वीडियो क्लिप जिला निर्वाचन अधिकारी के पास भेज दी है। इसके बाद पुलिस ने केएन त्रिपाठी को सुरक्षा कारणों से हिरासत में ले लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों और चुनाव आयोग के निर्देशों का इंतजार कर रही है।

आत्मरक्षा में निकाली पिस्टल

इस पूरे घटनाक्रम पर मचे हो हल्ला के बीच कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने अपनी सफाई पेश की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों ने बूथ लूटने के लिए उन पर हमला करने की कोशिश की। इसके चलते आत्मरक्षा में मजबूरन उन्हें पिस्टल निकालनी पड़ी। पुलिस ने मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस पूरे विधानसभा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग