
रांची. झारखंड में आज चुनाव नतीजे आ रहे हैं। रुझानों में भाजपा को झटका लगता दिख रहा है। वहीं, कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। उधर, कांग्रेस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस दफ्तरों में पटाखे फोड़े जा रहे हैं, मिठाइयां बांटी जा रही हैा राज्य के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि अभी फाइनल नतीजे नहीं हैं।
उन्होंने कांग्रेस के पटाखे फोड़ने और मिठाई बांटने को लेकर कहा कि जश्न कोई भी मना सकता है। लेकिन सरकार भाजपा ही बना रही है। उन्होंने कहा, अभी सिर्फ कुछ राउंड वोटिंग हुई है, इसलिए मैं रुझानों पर कुछ नहीं कहना चाहता।
कांग्रेस गठबंधन 40 सीटों पर आगे
कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी ने चुनाव से पहले ही गठबंधन किया था। इस गठबंधन को 40 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं। 12 सीटों पर अन्य पार्टियां और निर्दलीय आगे चल रहा है। वहीं, सत्ताधारी भाजपा 30 के नीचे सिमटती दिख रही है। 2014 में भाजपा को 37 सीटें मिली थीं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.