
मेदिनी नगर: नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला। हत्या की वजह यह थी कि पत्नी भी उसकी तरह शराब पीकर घर आई थी, जिस पर दोनों में बहस हो गई। यह घटना झारखंड के पलामू जिले की है। यह क्रूर वारदात सोमवार रात को हुई। यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के दातम बड़ी जारिया स्थित एक घर में हुई। पुलिस ने इस मामले में 25 साल के उपेंद्र पारिया को मंगलवार दोपहर बाद गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान 22 साल की शिल्पी देवी के रूप में हुई है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है।
शिल्पी देवी का शराब पीकर घर आना उपेंद्र को गुस्सा दिला गया, जो खुद भी नशे में था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस बढ़ गई। इसके बाद उपेंद्र ने शिल्पी को उठाकर जमीन पर पटक दिया। इन दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी। मीडिया के मुताबिक, घटना के वक्त दोनों नशे में थे। दंपति का एक बच्चा भी है। पुलिस ने घरेलू हिंसा और हत्या का मामला दर्ज कर पति से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।