संस्था के अखिल भारतीय कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस “छात्रों पर भीड़ के बर्बर हमले की शर्मनाक मूकदर्शक” बनी रही।
नई दिल्ली: मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों की सुरक्षा में “बार-बार विफल रहने पर” सोमवार को दिल्ली पुलिस की आलोचना की।
संस्था के अखिल भारतीय कार्यकारी निदेशक अविनाश कुमार ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस “छात्रों पर भीड़ के बर्बर हमले की शर्मनाक मूकदर्शक” बनी रही। उन्होंने कहा, “प्राधिकारी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अपने कर्तव्य में विफल रहे, यह सरकारी मशीनरी के साथ शर्मनाक सहअपराध का संकेत दे रहा है।”
उन्होंने कहा, “यह चाहे जेएनयू हो या जामिया मिल्लिया इस्लामिया, दिल्ली पुलिस संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों की सुरक्षा में बार-बार विफल रही।”
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)