
नई दिल्ली. जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा में घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष अस्पताल से लौट आई हैं। उन्होंने हमले के बारे में बताया। आईशी ने कहा, हम लोग अपने प्रोटेस्ट को इंम्लीमेंट कर रहे थे। उसी दौरान हमपर हमला हुआ। उन्होंने कहा, पिछले चार पांच दिनों से आरएसएस से जुड़े कुछ लोग हमारे आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहे थे। यह एक संगठित हमला था।
"जेएनयू गार्ड्स और उपद्रवियों में भी सांठगांठ"
आईशी घोष ने कहा, जेएनयू में सुरक्षाकर्मियों और उपद्रवियों के बीच सांठगांठ है, जिसके कारण समय रहते हिंसा नहीं रोकी गई।
"पुलिस ने कहा थ, सबकुछ ठीक है"
आईशी घोष ने कहा, कैंपस में हिंसा हो रही थी तब हमने सोचा कि पुलिस को बताया जाए। मेरे फोन से पुलिस को फोन किया गया। मैंने भी पुलिस से बात की थी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि सबकुछ ठीक है और हमने उपद्रवियों को हटवा दिया है। उसके बाद हमपर हमला हुआ।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.