गार्ड्स और उपद्रवी मिले हुए थे...जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष ने अस्पताल से लौटने के बाद आरोप लगाया

Published : Jan 06, 2020, 06:56 PM IST
गार्ड्स और उपद्रवी मिले हुए थे...जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष ने अस्पताल से लौटने के बाद आरोप लगाया

सार

जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा में घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष अस्पताल से लौट आई हैं। उन्होंने हमले के बारे में बताया। आईशी ने कहा,  हम लोग अपने प्रोटेस्‍ट को इंम्‍लीमेंट कर रहे थे। उसी दौरान हमपर हमला हुआ। 

नई दिल्ली. जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा में घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष अस्पताल से लौट आई हैं। उन्होंने हमले के बारे में बताया। आईशी ने कहा,  हम लोग अपने प्रोटेस्‍ट को इंम्‍लीमेंट कर रहे थे। उसी दौरान हमपर हमला हुआ। उन्होंने कहा, पिछले चार पांच दिनों से आरएसएस से जुड़े कुछ लोग हमारे आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रहे थे। यह एक संगठित हमला था।

"जेएनयू गार्ड्स और उपद्रवियों में भी सांठगांठ"
आईशी घोष ने कहा, जेएनयू में सुरक्षाकर्मियों और उपद्रवियों के बीच सांठगांठ है, जिसके कारण समय रहते हिंसा नहीं रोकी गई। 

"पुलिस ने कहा थ, सबकुछ ठीक है"
आईशी घोष ने कहा, कैंपस में हिंसा हो रही थी तब हमने सोचा कि पुलिस को बताया जाए। मेरे फोन से पुलिस को फोन किया गया। मैंने भी पुलिस से बात की थी। पुलिस ने आश्‍वासन दिया कि सबकुछ ठीक है और हमने उपद्रवियों को हटवा दिया है। उसके बाद हमपर हमला हुआ।
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला