केंद्रीय मंत्री का दावा- JNU हमले में शामिल नकाबपोश हमलावर जल्द होंगे बेनकाब

Published : Jan 07, 2020, 03:20 PM IST
केंद्रीय मंत्री का दावा- JNU हमले में शामिल नकाबपोश हमलावर जल्द होंगे बेनकाब

सार

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेएनयू और देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़काने के लिए जानबूझकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं।

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि जेएनयू हमले में शामिल ‘‘नकाबपोश’’हमलावरों को जल्द ही बेनकाब किया जाएगा क्योंकि गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जेएनयू और देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़काने के लिए जानबूझकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘गृह मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं और मुझे लगता है कि जेएनयू हमले में शामिल नकाबपोश लोग जल्द ही बेनकाब हो जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, जेएनयू और देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़काने के लिए जानबूझकर गलतफहमी पैदा की जा रही है, जिसे भी उजागर किया जाएगा।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को संयुक्त आयुक्त स्तर के एक अधिकारी से जांच कराने का आदेश दिया और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
 

PREV

Recommended Stories

बड़ी राहत: क्रिसमस के अगले दिन से ₹10,000 का ट्रैवल वाउचर देगी IndiGo, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा
Railway Fare Hike: रेल का सफर होगा महंगा, दाम बढ़ने को लेकर फूटा यात्रियों का गुस्सा