लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पश्चिम बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा, जानें क्या है पूरा एजेंडा

पश्चिम बंगाल (West-Bengal) में विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी (TMC) व बीजेपी (BJP) के बीच तकरार जारी है। हालांकि राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के कई नेताओं को अपने पाले में ले लिया है।
लोकसभा चुनाव भी आने वाले हैं, इसलिए बीजेपी अभी से दमखम लगा रही है। मई में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

कोलकाता. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) कोलकाता पहुंच चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे। मंगलवार की शाम को कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए दमदम एयरपोर्ट पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और राज्य के पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौजूद रहे.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष हुगली जिले के बंदे मातरम भवन का दौरा करेंगे। यह वही स्थान है जहां पर सुप्रसिद्ध रचनाकार बंकिम चंद चटोपाध्याय ने राष्ट्रीय गीत लिखा था. वे जिले के चंदनगोर में रासबिहारी बोस रिसर्च इंस्टीट्यूट का भी दौरा करेंगे। दोपहर बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्षिण कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में राज्य के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Latest Videos

दूसरे दिन का कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन बीजेपी के नेशनल प्रेसीडेंट राज्य में मंडल प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगे। लोकल यूनिट के साथ होने वाली इस मीटिंग में 2021 विधानसभा चुनावों के बाद की स्थिति पर मंथन किया जाएगा। बीते मई में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। शाह ने राज्य के पदाधिकारियों से कहा था कि एकजुट होकर सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ लड़ें।

लोकसभा चुनाव की तैयारी
पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हो रहा है। ताकि राज्य की यूनिट को मजबूत बनाया जा सके।राज्य में हाल में पार्टी को कई झटके लग चुके हैं। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय सहित पांच विधायक भी पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें

आरबीआई ने 0.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया, मौद्रिक नीति समिति की बैठक में हुआ ऐलान.. बढ़ जाएगी लोन की EMI

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या