लोकसभा चुनाव की तैयारी करने पश्चिम बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा, जानें क्या है पूरा एजेंडा

पश्चिम बंगाल (West-Bengal) में विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी (TMC) व बीजेपी (BJP) के बीच तकरार जारी है। हालांकि राज्य में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के कई नेताओं को अपने पाले में ले लिया है।
लोकसभा चुनाव भी आने वाले हैं, इसलिए बीजेपी अभी से दमखम लगा रही है। मई में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

rohan salodkar | Published : Jun 8, 2022 5:50 AM IST

कोलकाता. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) कोलकाता पहुंच चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे। मंगलवार की शाम को कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए दमदम एयरपोर्ट पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और राज्य के पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौजूद रहे.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष हुगली जिले के बंदे मातरम भवन का दौरा करेंगे। यह वही स्थान है जहां पर सुप्रसिद्ध रचनाकार बंकिम चंद चटोपाध्याय ने राष्ट्रीय गीत लिखा था. वे जिले के चंदनगोर में रासबिहारी बोस रिसर्च इंस्टीट्यूट का भी दौरा करेंगे। दोपहर बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्षिण कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में राज्य के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

Latest Videos

दूसरे दिन का कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन बीजेपी के नेशनल प्रेसीडेंट राज्य में मंडल प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगे। लोकल यूनिट के साथ होने वाली इस मीटिंग में 2021 विधानसभा चुनावों के बाद की स्थिति पर मंथन किया जाएगा। बीते मई में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। शाह ने राज्य के पदाधिकारियों से कहा था कि एकजुट होकर सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ लड़ें।

लोकसभा चुनाव की तैयारी
पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हो रहा है। ताकि राज्य की यूनिट को मजबूत बनाया जा सके।राज्य में हाल में पार्टी को कई झटके लग चुके हैं। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय सहित पांच विधायक भी पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं।

यह भी पढ़ें

आरबीआई ने 0.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया, मौद्रिक नीति समिति की बैठक में हुआ ऐलान.. बढ़ जाएगी लोन की EMI

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर