
कोलकाता. बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) कोलकाता पहुंच चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे। मंगलवार की शाम को कोलकाता पहुंचे जेपी नड्डा का स्वागत करने के लिए दमदम एयरपोर्ट पर बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और राज्य के पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी मौजूद रहे.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष हुगली जिले के बंदे मातरम भवन का दौरा करेंगे। यह वही स्थान है जहां पर सुप्रसिद्ध रचनाकार बंकिम चंद चटोपाध्याय ने राष्ट्रीय गीत लिखा था. वे जिले के चंदनगोर में रासबिहारी बोस रिसर्च इंस्टीट्यूट का भी दौरा करेंगे। दोपहर बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्षिण कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में राज्य के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
दूसरे दिन का कार्यक्रम
पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन बीजेपी के नेशनल प्रेसीडेंट राज्य में मंडल प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगे। लोकल यूनिट के साथ होने वाली इस मीटिंग में 2021 विधानसभा चुनावों के बाद की स्थिति पर मंथन किया जाएगा। बीते मई में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। शाह ने राज्य के पदाधिकारियों से कहा था कि एकजुट होकर सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के साथ लड़ें।
लोकसभा चुनाव की तैयारी
पार्टी सूत्रों की मानें तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर हो रहा है। ताकि राज्य की यूनिट को मजबूत बनाया जा सके।राज्य में हाल में पार्टी को कई झटके लग चुके हैं। जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, बैरकपुर से सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया है। इतना ही नहीं विधानसभा चुनाव के बाद से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय सहित पांच विधायक भी पार्टी का दामन छोड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें
आरबीआई ने 0.50 फीसदी रेपो रेट बढ़ाया, मौद्रिक नीति समिति की बैठक में हुआ ऐलान.. बढ़ जाएगी लोन की EMI
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.