नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी के पहले भाषण को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया झूठ और हिंदू नफरत से भरा

जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले दिन सबसे खराब प्रदर्शन किया। संसद में राहुल गांधी ने झूठ और हिंदुओं के प्रति घृणा का प्रदर्शन किया।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 1, 2024 12:15 PM IST / Updated: Jul 03 2024, 04:27 PM IST

JP Nadda slams Rahul Gandhi:18वीं लोकसभा के उद्घाटन सत्र में राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला स्पीच दिया। राहुल गांधी के नेता विरोधी दल के रूप में लोकसभा में दिए गए अपने पहले भाषण पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सबसे खराब भाषण करार दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले दिन सबसे खराब प्रदर्शन किया। संसद में राहुल गांधी ने झूठ और हिंदुओं के प्रति घृणा का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार असफल हुए एलओपी को उत्तेजित, दोषपूर्ण तर्क करने की आदत है।

 

 

जेपी नड्डा ने क्यों बोले-एलओपी ने बोला झूठ

बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने ट्वीट कर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी के स्पीच का संदर्भ लेते हुए एक-एक बिंदु पर उनकी आलोचना की है। अपने ट्वीट में जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले ही दिन सबसे खराब प्रदर्शन किया। तीसरी बार असफल हुए एलओपी को उत्तेजित, दोषपूर्ण तर्क करने की आदत है। उनके आज के भाषण से पता चला है कि न तो उन्होंने 2024 के जनादेश (उनकी लगातार तीसरी हार) को समझा है और न ही उनमें कोई विनम्रता है। हमारे मेहनती किसानों और बहादुर सशस्त्र बलों से जुड़े मामलों सहित कई मामलों में एलओपी ने झूठ बोला। एमएसपी और अग्निवीर पर झूठे दावों के लिए केंद्रीय मंत्रियों द्वारा उनकी तथ्य जांच की गई। अपनी सस्ती राजनीति के लिए, वह हमारे किसानों और सुरक्षा बलों को भी नहीं बख्शते।

माफी मांगे राहुल

जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जी को सभी हिंदुओं को हिंसक कहने के लिए तुरंत उनसे माफ़ी मांगनी चाहिए। यह वही व्यक्ति है जो विदेशी राजनयिकों से कह रहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं। हिंदुओं के प्रति यह अंतर्निहित घृणा बंद होनी चाहिए। विपक्ष के नेता अब 5 बार सांसद हैं लेकिन उन्होंने संसदीय मानदंड नहीं सीखे हैं और न ही उन्हें शिष्टाचार की समझ है। बार-बार वह स्पीच के स्तर को कम करते हैं। आज उन्होंने अध्यक्ष के प्रति जो कुछ कहा वह बहुत ही घटिया था। उन्हें अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उन्होंने उनकी ईमानदारी और व्यक्तित्व पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।

 

 

यह भी पढ़ें:

लोकसभा में राहुल गांधी ने हिंदू समाज को बताया हिंसक: विहिप ने कहा- हिंदू समाज शांतिप्रिय होता है…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Randeep Surjewala LIVE: रणदीप सुरजेवाला द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Weather Update July में रफ्तार पकड़ेगा Monsoon, बिहार–दिल्ली–यूपी में IMD का अलर्ट
हाथरस वाले बाबा के खिलाफ एक्शन मुश्किल...ना तो FIR में नाम, ना ही कोई पुराना ममला!
1 ली. पेट्रोल के बराबर होने वाला है टमाटर का दाम, अभी और होगा महंगा
हाथरस हादसा: बाबा नारायण हरि पर क्यों खामोश हैं नेता...सरकार और विपक्ष दोनों मौन?