आलोक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में बहुत ही नाटकीयता से भरे आक्रामकता वाला भाषण दिया है। विपक्ष के नेता के नाते पहले भाषण में उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बता दिया।

Lok Sabha session: विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए बयान पर निशाना साधा है। आलोक कुमार ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में बहुत ही नाटकीयता से भरे आक्रामकता वाला भाषण दिया है। विपक्ष के नेता के नाते पहले भाषण में उन्होंने हिंदू समाज को हिंसक बता दिया। हिंदू समाज हिंसक नहीं होता है। हिंदू समाज हमेशा शांतिप्रिय रहा। उसने धर्म प्रचार या परिवर्तन के लिए हिंसा का सहारा नहीं लिया। हिंदू समाज के भिक्षुक पैदल सारी दुनिया में जाते थे, अपने प्रेम, करुणा और भक्ति से या तर्क से लोगों को हिंदू बनाते थे। उस समाज पर ऐसा आरोप लगाना और सदन के अंदर लगाना, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। उधर, राहुल गांधी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। 

Scroll to load tweet…

आजादी के बाद से ही कांग्रेस ने हिंदुओं को रोकाविहिप नेता आलोक कुमार ने कहा कि आजादी के बाद से जो कांग्रेस बनी उसमें यही चलता रहा। सेकुलरिज्म का मतलब ही यही था कि अपने ही हिंदू बेगाना हो जाए। मुसलमान, मुसलमान होने के नाते अपने धर्म का पालन करे, ईसाई ईसाई होने के नाते धर्म का पालन करे लेकिन हिंदू को कहते थे कि तुम सेकुलर रहो। आलोक कुमार ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी अमेरिकी राजदूत के पास गए थे और कहे थे कि जेहाद की बात नहीं है, भगवा आतंकवाद ज्यादा खतरनाक है। भगवा आतंकवाद के नाम पर बहुत सारे लोगों को मुकदमा बनाया गया। लेकिन किसी पर आरोप साबित नहीं हुए और सभी बरी हो गए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपमानित करना, उनको प्रताड़ित करने करने से अगर वह सोचते हैं कि वोट मिलेंगे तो उनको यह समझना चाहिए कि कांग्रेस की 99 सीटें 100 में नहीं आई हैं बल्कि 542 में आई है। अभी भी वह अपने प्रतिद्वंद्वी से बहुत पीछे हैं। उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के लोकसभा में दिए गए भाषण की भर्त्सना करते हैं।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा में राहुल गांधी ने ऐसा क्या बोल डाला कि पीएम मोदी को बीच में खड़ा होना पड़ गया, देखें वीडियो