शशि थरूर के बयान पर नड्डा का पलटवार, ट्वीट कर कहा- हमें गर्व है गरीबों के बैंक खाते खुलवाते हैं, कांग्रेस तो...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर में केरल में भाजपा पर तंज कसा था कि बीजेपी वाले केरला में सिर्फ बैंक अकाउंट ही खोल सकते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर थरूर पर पलटवार कर कहा है कि हमे गर्व है गरीबों के बैंक खाते खुलवाते हैं।

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के नेता एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। चुनावी रैलियों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी नेताओं के बीच लगातार वार और पलटवार का खेल चल रहा है। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बयान दिया था कि केरल में भाजपा केवल बैंक खाते ही खुलवा सकती है। इसपर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर पलटवार किया है। उन्होंने थरूर के इस बयान का करारा जवाब दिया है। 

नड्डा ने थरूर के बयान पर ये किया ट्वीट
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केरल में भाजपा तंज कसा था कि भाजपा केवल यहां बैंक खाते खुलवा सकती है। इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट किया है कि,' हमारे लिए ये बड़े गर्व की बात है कि केरल में हम गरीब लोगों के बैंक खाते खुलवाते हैं। हमारी सरकार गरीबों के लिए बैंक खाते खुलवाती है जबकि कांग्रेस को केवल वोट बैंक और एक राज घराने की बैंक खातों से ही मतलब है। कांग्रेस ने गरीबों के बैंक खाते खुलवाने की कोशिश कभी नहीं की। क्योंकि उसे केवल वोट बैंक और एक राजवंश के बैंक खाते की ही चिंता थी। केरल की जनता ऐसे तत्वों को परास्त करेगी। 

Latest Videos

पढ़ें  कांग्रेस ने जारी की एक और लिस्ट, पंजाब और बिहार से इन 7 महारथियों के नाम फाइनल

केरल की सभा में थरूर ने कियाा था कमेंट 
पिछले दिनों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केरल में एक सभा के दौरान भाजपा पर कमेंट करते हुए कहा था कि केरल में भाजपा का खाता कभी नहीं खुल सकता है। उन्होंने इस बीच चुनावी प्रचार में ये भी कहा कि भाजपा वाले केरल में केवल लोगों के बैंक अकाउंट ही खुलवा सकते हैं।  

प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव के साथ ही रैलियां और सभाओं में नेताओं के बीच बयानबाजी के साथ ट्वीट वॉर भी शुरू हो गया है। तमाम पार्टी के नेता एक-दूसरे पर ट्वीट कर वार और पलटवार कर रहे हैं।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara