तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की पार्टी BRS ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें चार प्रत्याशियों के नाम हैं।
हैदराबाद। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी BRS (Bharat Rashtra Samithi) ने सोमवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में चार प्रत्याशियों के नाम हैं। करीमनगर सीट से बी विनोद, महबुबाबाद से मलोथ कविता, पेद्दापल्ली से कोप्पुला ईश्वर और खम्मम से नामा नागेश्वर राव को टिकट मिला है।
बीआरएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इसमें कहा गया कि BRS नेता के.चंद्रशेखर राव ने संसदीय चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की है। करीमनगर से बी विनोद कुमार, पेद्दापल्ली से कोप्पुला ईश्वर, खम्मम से नामा नागेश्वर राव और महबुबाबाद से मलोट कविता को टिकट मिला है। पिछले दो दिनों से संबंधित संसदीय क्षेत्र के प्रमुख नेताओं से चर्चा के बाद प्रत्याशियों के नाम पर सामूहिक फैसला लिया गया। इस मौके पर केसीआर ने उम्मीदवारों को बधाई दी।
भाजपा ने किया है 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में तेलंगाना के 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।
लोकसभा सीट- भाजपा प्रत्याशी का नाम
यह भी पढ़ें- अब यूपी के बीजेपी सांसद ने टिकट किया वापस: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने एक दिन पहले लौटाया था टिकट
तेलंगाना में हैं लोकसभा की 17 सीटें
बता दें कि तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं। इनमें से 12 सामान्य, तीन अनुसूचित जाति और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान यहां BRS, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। BRS का नाम पहले TRS था। लोकसभा चुनाव 2019 में तेलंगाना के 17 सीटों में से 9 TRS, 4 बीजेपी, 3 कांग्रेस और एक AIMIM को मिली थी।
यह भी पढ़ें- अमित शाह से लेकर राजीव चन्द्रशेखर तक, भाजपा नेताओं ने अपने नाम के साथ जोड़ा ‘मोदी का परिवार’