के. चंद्रशेखर राव ने बेटी के. कविता को बीआरएस से किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?

Published : Sep 02, 2025, 03:57 PM IST
K Kavitha

सार

Father-Daughter Conflict: के. कविता को बीआरएस ने पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

K. Kavitha: तेलंगाना की मुख्य विपक्षी पार्टी भारत राष्ट्र समिति ने के. कविता को निलंबित कर दिया है। पार्टी सुप्रीमो और उनके पिता के. चंद्रशेखर राव ने यह कदम पार्टी को बदनाम करने वाली गतिविधियों के चलते उठाया। पार्टी ने कहा कि के. कविता का हालिया व्यवहार और पार्टी विरोधी गतिविधियां पार्टी को नुकसान पहुंचा रही थीं इसलिए उन्हें निलंबित करना जरूरी था। इस निलंबन के बाद के. चंद्रशेखर राव के परिवार और पार्टी में काफी हलचल मच गई है। बीआरएस ने बताया कि पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों के चलते के. कविता को बाहर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।

केटी रामाराव पर लगाए थे गंभीर आरोप

के. कविता ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और अपने भाई केटी रामाराव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा था कि केटीआर पार्टी को बीजेपी में मिलाने की तैयारी कर रहे थे। के. कविता और केटीआर दोनों ही पार्टी के संस्थापक और अपने पिता के. चंद्रशेखर राव के बेटे-बेटी हैं। के. कविता पहले ही संकेत दे चुकी थीं कि उन्हें पार्टी से निकाला जा सकता है। कुछ दिनों पहले तक बीआरएस महिला मोर्चे की प्रमुख रही कविता हर मंच पर यह आरोप लगा रही थीं कि उनके खिलाफ साजिशें की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: 'वोट चोरी' पर फंसी कांग्रेस, बीजेपी ने किया पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी होने का दावा

एक पत्र के कारण हुआ खुलासा

घर के इस विवाद का खुलासा एक पत्र के कारण हुआ। के. कविता तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य हैं, ने अपने पिता को 2 मई को एक निजी पत्र लिखा था। यह पत्र मई के तीसरे हफ्ते में मीडिया में सार्वजनिक हो गया। इसी के बाद भाई-बहन के बीच का विवाद सामने आया। गुरुवार को कविता ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव उन्हें पार्टी से निकालने और अपनी पार्टी को बीजेपी में विलय कराने की कोशिश कर रहे हैं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video