पं. बगाल में हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय को Z श्रेणी की सुरक्षा, बुलेट प्रूफ कार भी मिलेगी

Published : Dec 14, 2020, 03:16 PM ISTUpdated : Dec 14, 2020, 03:19 PM IST
पं. बगाल में हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय को Z श्रेणी की सुरक्षा, बुलेट प्रूफ कार भी मिलेगी

सार

पश्चिम बंगाल में हमले के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है। गुरुवार को ही उनके काफिले पर हमला हुआ था। विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार भी दी जाएगी।

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में हमले के बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है। गुरुवार को ही उनके काफिले पर हमला हुआ था। विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार भी दी जाएगी।

डायमंड हार्बर में हुआ था हमला

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर उस वक्त हमला हुआ था जब वे काफिले के साथ गुरुवार को डायमंड हार्बर गए। वे 2021 में बंगाल चुनावों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के लिए जा रहे थे। विजयवर्गीय ने घटना का एक वीडियो भी शेयर किया था।

हमले के बाद पुलिस ने गाड़ियों को वहां से निकाला। हमले के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि वह अपने काफिले पर हमले में घायल हो गए थे। उन्होंने लिखा था, मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं। 

हमले के बाद डीजीपी और मुख्य सचिव तलब

हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी थी, जिसमें कहा कि जेपी नड्डा के काफिले के लिए जो सुरक्षा था वह अपर्याप्त थी। रिपोर्ट में जेपी नड्डा और बंगाल में अन्य भाजपा नेताओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा की कमी का उल्लेख किया गया।  राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने कहा था, घटना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं। मुख्यमंत्री को संविधान का पालन करना होगा। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लंबे समय से लगातार बिगड़ रही है।

उन्होंने कहा था, मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है। ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए। आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली