कमलनाथ के मंत्री ने कहा-15 दिन में हेमा मालिनी के गालों की तरह चकाचक हो जाएंगी MP की सड़कें

Published : Oct 15, 2019, 11:38 PM ISTUpdated : Oct 16, 2019, 07:31 AM IST
कमलनाथ के मंत्री ने कहा-15 दिन में हेमा मालिनी के गालों की तरह चकाचक हो जाएंगी MP की सड़कें

सार

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कें अभी भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गालों की तरह हो गई हैं। 

भोपाल. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सड़कें अभी भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के गालों की तरह हो गई हैं, जल्द ही ये भाजपा सासंद और अभिनेत्री हेमा मालिनी के गालों की तरह चकाचक हो जाएंगी।

पीसी शर्मा मध्यप्रदेश की खराब सड़कों के बारे में बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, ये न्यूयॉर्क और वॉशिंगटन की सड़कें कैसी थीं, यहां पानी गिरा जम कर और सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे हो गए। कैलाश विजयवर्गीय के गालों के जैसे। 15 दिन में सड़कें हेमा मालिनी के गालों जैसी हो जाएंगीं।''

शिवराज ने अमेरिका की सड़कों की मप्र से की थी तुलना
शिवराज चौहान अक्टूबर 2017 में मुख्यमंत्री रहते अमेरिका गए थे। उस वक्त उन्होंने वॉशिंगटन में कहा था कि जब मैं वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क पर यात्रा की तो मुझे ऐसा लगा कि मप्र की सड़कें यहां से बेहतर हैं।   

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम