तिवारी से दोस्ती के लिए हत्यारोपी अशफाक ने बनाया था फर्जी फेसबुक अकाउंट, फोन पर भी की थी बात

Published : Oct 20, 2019, 08:05 PM ISTUpdated : Oct 20, 2019, 08:06 PM IST
तिवारी से दोस्ती के लिए हत्यारोपी अशफाक ने बनाया था फर्जी फेसबुक अकाउंट, फोन पर भी की थी बात

सार

कमलेश तिवारी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच कर रही एटीएएस सूत्रों ने बताया कि हत्या के आरोपी अशफाक ने साजिश के तहत रोहित सोलंकी नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था।

लखनऊ. कमलेश तिवारी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। मामले की जांच कर रही एटीएएस सूत्रों ने बताया कि हत्या के आरोपी अशफाक ने साजिश के तहत रोहित सोलंकी नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था। इसी के जरिए उसने कमलेश तिवारी से दोस्ती बढ़ाई थी। हत्या से 10 मिनट पहले भी अशफाक ने तिवारी से फोन पर बात की थी। 

इससे पहले कमलेश तिवारी के परिजनों ने उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। कमलेश तिवारी की पत्नी ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। योगी ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

पुलिस ने खून से सने कपड़े बरामद किए
अब हत्या के दो दिन बाद तीसरे तीन लखनऊ के होटल खालसा इन से कुछ संदिग्ध सामान मिला है। कपड़ों के साथ एक बैग भी है। कपड़ों पर खून के धब्बे देखे गए हैं। साथ ही खबर है कि हत्याकांड में आरोपियों की लोकेशन बरेली होते हुए गाजियाबाद तक है। कमरे पर फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है जिसके बाद कमरे की गहन जांच की जा रही है। आरोपी 17 अक्टूबर की रात 11:08 बजे होटल में ठहरने के लिए आए थे और 18 अक्टूबर की दोपहर हत्याकांड को अंजाम देने के बाद डेढ़ बजे होटल से निकल गए। पुलिस के हाथ आरोपियों की आईडी लगी है।

लखनऊ में हुई थी हत्या
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के मुख्यालय में शुक्रवार को कमलेश तिवारी की हत्या कर दी गई। दो भगवा कपड़े पहने बदमाश हाथ में मिठाई का डिब्बा लेकर नेता से मिलने उनके कार्यालय आए थे। डिब्बे में रिवॉल्वर और चाकू छिपाकर लाए थे। आरोपियों ने नेता के साथ बातचीत के दौरान चाय पी और इस बीच उनपर हमला कर दिया। आरोपियों ने 13 बार चाकू से हमला किया। इसके बाद उनका गला रेत दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 

PREV

Recommended Stories

Mob Lynching: केरल में छत्तीसगढ़ के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, विचलित करने वाला है वीडियो
असम में राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर 8 हाथियों की मौत, 5 कोंच पटरी से उतरे-जिम्मेदार कौन?