कश्मीर में लोगों ने फूंका पाक का पुतला, बोले पाकिस्तान को सबक सिखाएं मोदी

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलाबारी में रविवार को एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

जम्मू. जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलाबारी में रविवार को एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर सेक्टर में एक निर्माण कार्य को बाधित करने के उद्देश्य से पाकिस्तान की ओर से रात भर रुक-रुककर गोलाबारी की गई।

रातभर हुई थी गोलीबारी 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार रात लगभग पौने आठ बजे मन्यारी-चोरगली क्षेत्र में गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागने शुरू कर दिए, जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान मोर्टार का एक गोला एक मकान पर गिरा, जिससे उसमें आग लग गई। आग बुझाने के दौरान मकान का मालिक सैयद अली मामूली रूप से झुलस गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुबह चार बजकर 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

Latest Videos

पाकिस्तान के खिलाफ हुआ जोरदार प्रदर्शन 
सीमावर्ती इलाके में रहने वाले कई लोगों ने बीते एक महीने के दौरान बार-बार उनके गांव को निशाना बनाये जाने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। रहमान अली ने कहा, ‘‘ सीमा पार से बार-बार होने वाली गोलाबारी की वजह से हम डर के साये में रह रहे हैं और चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाएं या निर्माण कार्य को रोक दें।’’ उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग भूमिगत बंकरों में रात बिताने को मजबूर हैं, क्योंकि पाकिस्तानी रेंजर्स शाम होते ही भारत की ओर गोलाबारी शुरू कर देते हैं।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला फूंका। राजस्व अधिकारियों की एक टीम ने नुकसान का जायजा लेने के लिए सीमावर्ती गांव का दौरा किया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport