
जम्मू. जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलाबारी में रविवार को एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने बताया कि हीरानगर सेक्टर में एक निर्माण कार्य को बाधित करने के उद्देश्य से पाकिस्तान की ओर से रात भर रुक-रुककर गोलाबारी की गई।
रातभर हुई थी गोलीबारी
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने शनिवार रात लगभग पौने आठ बजे मन्यारी-चोरगली क्षेत्र में गोलीबारी की और मोर्टार के गोले दागने शुरू कर दिए, जिसका सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान मोर्टार का एक गोला एक मकान पर गिरा, जिससे उसमें आग लग गई। आग बुझाने के दौरान मकान का मालिक सैयद अली मामूली रूप से झुलस गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुबह चार बजकर 40 मिनट तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।
पाकिस्तान के खिलाफ हुआ जोरदार प्रदर्शन
सीमावर्ती इलाके में रहने वाले कई लोगों ने बीते एक महीने के दौरान बार-बार उनके गांव को निशाना बनाये जाने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। रहमान अली ने कहा, ‘‘ सीमा पार से बार-बार होने वाली गोलाबारी की वजह से हम डर के साये में रह रहे हैं और चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को सबक सिखाएं या निर्माण कार्य को रोक दें।’’ उन्होंने बताया कि स्थानीय लोग भूमिगत बंकरों में रात बिताने को मजबूर हैं, क्योंकि पाकिस्तानी रेंजर्स शाम होते ही भारत की ओर गोलाबारी शुरू कर देते हैं।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और उसका पुतला फूंका। राजस्व अधिकारियों की एक टीम ने नुकसान का जायजा लेने के लिए सीमावर्ती गांव का दौरा किया।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.