Punjab Election: केंद्र सरकार के सलाहकार का आरोप, Arvind Kejriwal ने पैसे के दम पर मीडिया को दबाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सलाहकार के रूप में काम करने वाले कंचन गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसे का इस्तेमाल कर मीडिया को दबाया। 

नई दिल्ली। पंजाब में विधानसभा के 117 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार में सलाहकार के रूप में काम करने वाले कंचन गुप्ता (Kanchan Gupta) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसे का इस्तेमाल कर मीडिया को दबाया। 

कंचन गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में ट्वीट किया। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अरविंद केजरीवाल ने सैकड़ों करोड़ रुपए के सेल्फी विज्ञापनों की ताकत का इस्तेमाल मीडिया को दबाने के लिए किया। एक भी पत्रकार की हिम्मत नहीं थी कि वह केजरीवाल से आप सरकार द्वारा दिल्ली में बनाए गए एक अस्पताल का नाम पूछ सके। ये वो लोग हैं जो 'सत्ता से सच बोलने' की बात कहते हैं।

Latest Videos

 

 

ऑक्सीजन संयंत्र के लिए मिले पैसे का नहीं किया उपयोग
इससे पहले कंचन गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया था कि आप सरकार द्वारा दिल्ली में निर्मित एक अस्पताल का नाम बताइए। यहां तक कि केंद्र द्वारा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने के लिए दिए गए पैसे का भी उपयोग नहीं किया गया। 

 

 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था कि ये सारे भ्रष्टाचारी मुझे आतंकवादी बोल रहे हैं। मैं दुनिया का पहला आतंकवादी हूं जो लोगों के लिए स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, बिजली ठीक करता है। दुनिया का मैं पहला “स्वीट आतंकवादी” हूं। अंग्रेज भगत सिंह से खौफ खाते थे। इसलिए उन्हें आतंकवादी बोलते थे। मैं भगत सिंह का चेला हूं। इसके जवाब में कंचन गुप्ता ने ट्वीट किया। बता दें कि कंचन गुप्ता सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ सलाहकार हैं। इसके साथ ही वह नेताजी की 125वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री की समिति के सदस्य भी हैं।

 

यह भी पढ़ें

Punjab Election: सिख संगठनों के नेताओं से मिले PM Narendra Modi, खाने के लिए खुद दिया प्लेट, देखें तस्वीरें

पंजाब चुनाव: सिख फॉर जस्टिस के पत्र को लेकर राजनीति गरमाई, विपक्ष के निशाने पर आए केजरीवाल ने साजिश बताया

पंजाब चुनाव: कुमार विश्वास के आरोप पर कांग्रेस का केजरीवाल पर तीखा हमला, ‘AAP के पाप बेनकाब, पंजाब मांगे जवाब’

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News