सार

कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर्दे के पीछे छिपकर पंजाब और देश के लोगों से असलियत नहीं छिपा सकते। अगर पंजाब व पंजाबियत के खिलाफ कोई षडयंत्र हुआ है, तो लोग उसका हिसाब मांगते हैं।

चंडीगढ़। आप के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के बयान के बाद पंजाब की राजनीति में भूचाल आ गया है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल ने पंजाब चुनाव आयोग से सवाल किया है कि उन्होंने क्यों कुमार विश्वास के आरोपों वाले वीडियो का प्रसारण रोकने के आदेश दिए? आनन-फानन में इस पूरे मामले में एकतरफा पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए। उन्होंने नारा भी दिया-  ‘AAP के पाप बेनकाब, पंजाब मांगे जवाब।’

बंसल ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर्दे के पीछे छिपकर पंजाब और देश के लोगों से असलियत नहीं छिपा सकते। अगर पंजाब व पंजाबियत के खिलाफ कोई षडयंत्र हुआ है, तो लोग उसका हिसाब मांगते हैं। पवन बंसल ने कहा कि पंजाब और देश, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से 14 सवालों के जवाब जानना चाहता है-

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: सिख फॉर जस्टिस के पत्र को लेकर राजनीति गरमाई, विपक्ष के निशाने पर आए केजरीवाल ने साजिश बताया

1. क्या कुमार विश्वास के बयान के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने सत्ता प्राप्ति के लिए अलगाववादी संगठनों और खालिस्तान से जुड़े लोगों का साथ लिया था? 
2. क्या कुमार विश्वास के बयान के मुताबिक रविंद केजरीवाल अलगाववादियों के साथ मिलकर और जरूरत पड़ने पर पंजाब को देश से अलग कर एक अलग देश के प्रधानमंत्री बनने तक की सोच रखते थे?

जानिए कुमार विश्वास का शब्दश: बयान 
‘‘मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि पंजाब एक राज्य नहीं, बल्कि एक इमोशन है। पंजाबियत एक भावना है। ऐसे में एक ऐसा आदमी अलगाववादी संगठनों, खालिस्थानी समर्थकों का साथ ले रहा था। जब मैंने उससे कहा कि इनका साथ मत ले तो उसने मुझसे कहा कि नहीं-नहीं तू चिंता मत कर। हो जाएगा। मैंने पूछा कि इनका साथ लेकर कैसे मुख्यमंत्री बनेंगे तो उसने मुझे इसका फॉर्मूला भी बताया कि ऐसे-ऐसे भगवंत मान (वर्तमान सीएम कैंडिडेट) और फुल्का जी (एचएच फुल्का) को लड़वा दूंगा और आज भी वो उसी पथ पर है। मानो तो मानो नहीं तो वो पपेट बिठा देगा। कोई कुछ कर लेगा वो। मुझे उसने इतनी भयानक बातें बोलीं, जो कि पंजाब में सबको पता हैं। एक दिन तो मुझसे बोला कि तू चिंता मत कर, या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा। मैंने कहा कि ये अलगाववाद... 2020 का रेफरेंडम आ रहा है। आईएसआई (ISI) से लेकर पूरी दुनिया फंडिंग कर रही है। तो बोला कि तो क्या हुआ। स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा। विश्वास ने कहा कि इस आदमी में सत्ता का ऐसा लालच है कि बस सरकार बननी चाहिए। भले ही अलगाववाद सहारे बने।’’

यह भी पढ़ें-   

कुमार विश्वास के 'खालिस्तानी बयान' पर अरविंद केजरीवाल की चुटकी, वो कवि हैं; उनको सीरियसली क्यों ले लिया?

पंजाब चुनाव: मैं इतना बड़ा आतंकी हूं तो गिरफ्तार क्यों नहीं किया, केजरीवाल का PM मोदी-राहुल गांधी पर पलटवार

आखिर क्या है कुमार विश्वास का बयान, जिससे हिल गई है केजरीवाल सरकार, पंजाब चुनाव में बन गया गले की फांस

पंजाब चुनाव : कुमार विश्वास के वीडियो पर रोक लगा बैकफुट पर CEO, चंद घंटे में ही आदेश वापस, जानिए पूरा मामला

पंजाब चुनाव : अरविंद केजरीवाल बोले- भगवंत मान को CM बनने से रोकने सारे भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं...